नववर्ष के स्वागत में पिकनिक स्पॉट सजधज कर तैयार

सीवान.ठंड के साए में इस बार जिले में नववर्ष मनाया जाएगा वही मंगलवार को दिनभर लोग पिकनिक स्पॉट की खोज में जुटे रहे.नए साल के स्वागत के लिए जिलेभर के स्पॉट सज धज कर तैयार हो गये हैं. सुबह होते ही लोग जश्न मनाना शुरू कर देंगे. नववर्ष को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:43 PM

संवाददाता,सीवान.ठंड के साए में इस बार जिले में नववर्ष मनाया जाएगा वही मंगलवार को दिनभर लोग पिकनिक स्पॉट की खोज में जुटे रहे.नए साल के स्वागत के लिए जिलेभर के स्पॉट सज धज कर तैयार हो गये हैं. सुबह होते ही लोग जश्न मनाना शुरू कर देंगे. नववर्ष को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पिछले दो दिनों से मौसम के बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय में राजेंद्र उद्यान, गांधी मैदान पोखरा,गांधी मैदान,राहेंद्र स्टेडियम,जिरादेई के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का आवास,सिसवन सरयू तट, दरौली नदी की रेत में पिकनिक मनाने और मस्ती करने के लिए लोगों की विशेष तैयारी है. इधर नगर के बड़े होटल और रेस्टोरेंट में भी नए वर्ष का उत्सव मनाने की तैयारी की हुई है. अहले सुबह मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़ नववर्ष में माता संतोषी मंदिर,कचहरी दुर्गा मंदिर और बुढ़िया माई मंदिर में नववर्ष के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ेगी. मंदिर समिति द्वारा इसको लेकर खास व्यवस्था भी की गयी हैं. बता दें कि नववर्ष के अवसर पर हर वर्ष जहां पुर्जा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में पहुंचते हैं.जहां पूजा कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं. जिसके बाद लोग इस वर्ष का आना काम शुरू करते हैं. ताकि पूरे वर्ष हमारा काम अच्छा से चले. सज धज कर तैयार राजेन्द्र उद्यान नए वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए भी काफी संख्या में शहर के युवा और युवतियां गोपालगंज मोड़ स्थित राजेन्द्र उद्यान परिसर में पहुंचते हैं. बता दें कि यह उद्यान जिले के एक मात्र पार्क हैं .जहां झूला ,बैठने की ब्यवस्था सहित मनोरंजन का सारी ब्यबस्था मौजूद हैं.नगर परिषद द्वारा साफ सफाई कर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. दूरदराज से पहुंचते हैं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आवास जिले के जीरादेई प्रखंड के जिरादेई बाजार स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आवास पर जिला सहित अन्य जिलों के लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. जहां आवास की साफ सफाई भी की गई हैं. लोग वर्ष के पहले दिन और बच्चो को प्रथम राष्ट्रपति का आवास दिखाने के लिए पहुंचते हैं. प्रत्येक वर्ष यहां काफी भीड़ उमड़ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version