नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या
नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर में सोमवार की देर रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
सीवान: नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर में सोमवार की देर रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. इस मामले में पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया है. मृतका की पहचान उक्त मोहल्ला निवासी अमित कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. नेहा कुमारी के गला पर काला दाग का निशान भी पाया गया है.इस मामले में मृतका नेहा के पिता पूर्वी चंपारण निवासी बुनिलाल साह ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी सात दिसंबर 2023 में हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर निवासी अमित कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. सोमवार की शाम मेरी पुत्री के ससुर ने हमलोगों को फोन किया कि आपकी पुत्री ठंडे पानी से स्नान कर ली है. इससे उसका तबीयत खराब है हमलोग सदर अस्पताल में है आकर देख लीजिए. इसके बाद सीवान में रहने वाले हमारे रिश्तेदार को सूचना दी गई तो वे जाकर देखे तो बताया कि उसकी मौत हो गई है. मेरी पुत्री के गला पर काला दाग का निशान है.उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दहेज के लिए हत्या का आरोप है. गला दबाकर हत्या है.इसमें सास, ससुर व पति को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है