नवविवाहिता की मौत, हत्या का लगाया आरोप
एमएच नगर थाना के पकड़ी में मंगलवार की संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका पकड़ी निवासी तारकेश्वर प्रसाद की 22 वर्षीय पत्नी निशा देवी है. मृतका की दो साल पूर्व शादी हुई थी. उसका पति बाहर रहता हैं. मृतका की कोई संतान नहीं थीं.मौत के दूसरे दिन बुधवार को मृतका के मायकेवालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
संवाददाता, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पकड़ी में मंगलवार की संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका पकड़ी निवासी तारकेश्वर प्रसाद की 22 वर्षीय पत्नी निशा देवी है. मृतका की दो साल पूर्व शादी हुई थी. उसका पति बाहर रहता हैं. मृतका की कोई संतान नहीं थीं.मौत के दूसरे दिन बुधवार को मृतका के मायकेवालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचेत अवस्था में परिजन इलाज के लिए हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया रास्ते में मौत हो गयी. वहीं सदर अस्पताल पहुंचते ही नगर थाना पुलिस सीवान अस्पताल पहुंच कर मामले जांच पड़ताल में जुट गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के दूसरे दिन परिजनों ने गांव स्थित श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इधर घटना को लेकर मृतका के माता पिता सहित अन्य का रो रोकर हाल बुरा हो गया था.देर शाम थाने पर पहुंचे मायकेवालों ने गला दबाकर हत्या करने की पुलिस से शिकायत की.थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मायकेवालों ने गला दबाकर हत्या की शिकायत की है.इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है