नप में शामिल नये मुहल्लों में सुविधाओं का होगा विस्तार

नगर परिषद में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक सभापति सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक क्षेत्र की विकास और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. नगर परिषद में शामिल हुए नये क्षेत्रों के मोहल्लों में नाली निर्माण कराने की निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया चयनित योजनाओं का भी प्रशासनिक स्वीकृति बोर्ड ने दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:05 PM

संवाददाता,सीवान. नगर परिषद में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक सभापति सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक क्षेत्र की विकास और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. नगर परिषद में शामिल हुए नये क्षेत्रों के मोहल्लों में नाली निर्माण कराने की निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया चयनित योजनाओं का भी प्रशासनिक स्वीकृति बोर्ड ने दिया. इस मौके पर सभापति ने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं का समाधान और नगर का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है.हम चाहते है कि हर योजना समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हो.उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे. उपसभापति ने कहा कि जनता की भागीदारी के बिना कोई भी विकास कार्य सफल नहीं हो सकता .उन्होंने नागरिकों से सुझाव और सहयोग की अपील की.कहा कि नगर परिषद जनता के प्रति जवाबदे है. हर योजना पारदर्शी तरीके से लागू की जायेगी . जनता से आग्रह है कि जिस भी वार्ड में सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है.इसमें सफेद गिट्टी नहीं लगने दे. साथ ही मानक के अनुसार ही कार्य करायें. वहीं दूसरी ओर सभी वार्ड पार्षदों द्वारा जानकारी दी गयी कि वार्ड में हाई मास्क, एलइडी लाइट लगाया गया है. इसमें अधिकांश रख-रखाव सही नहीं होने व एजेंसी द्वारा मेंटेनेंस नहीं करने के कारण खराब हो गये है. इससे लोगों को रात्रि में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा रोष व्यक्त किया गया. निर्णय हुआ कि सभी वार्ड में लाइट लगाने के लिये अविलंब टेंडर निकाल कर कार्य कराया जाये ताकि लोगों को अंधेरे से निजात मिल सकें.मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उपसभापति किरण गुप्ता, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, आलोक सिंह, संतोष कुमार यादव, अर्चना देवी, जैदा खातून, सुनीता देवी, पवन कुमार, संगीता देवी, शोभा, असलम मंसूरी, मनोज कुमार, पल्लवी प्रिया, शाह आलम, पूजा देवी, राजा राम कुमार, नाहिदा प्रवीण, सचिन सिंह, रीता देवी, मुर्तुजा अली, शहाबुद्दीन सिद्दीकी, नीरज पटेल, गायत्री कुमारी, उर्मिला देवी, शहनाज बानो, रीना देवी, शायदा खातून, रामप्रवेश चौधरी, अजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version