नयी बस्ती पोखरा छठ घाट पर फैली है गंदगी

हर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर फैली हुई गंदगी से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शहर के श्रद्धालु दहा नदी के घाट एवं पोखरा- तालाब के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु अपने- अपने गांव स्थित तालाबों एवं सूर्य मंदिर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य करते हैं. महापर्व छठ में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं. इसके बावजूद नगर परिषद के तरफ से निर्धारित छठ घाट की साफ-सफाई की सुधि नहीं ली जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:45 PM
an image

सीवान. शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर फैली हुई गंदगी से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शहर के श्रद्धालु दहा नदी के घाट एवं पोखरा- तालाब के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु अपने- अपने गांव स्थित तालाबों एवं सूर्य मंदिर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य करते हैं. महापर्व छठ में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं. इसके बावजूद नगर परिषद के तरफ से निर्धारित छठ घाट की साफ-सफाई की सुधि नहीं ली जा रही है. छठ घाट अब भी गंदगी से पटे हुये हैं. छठ पूजा को लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है. शहर के नयी बस्ती पोखरा छठ घाट की सफाई नहीं की गयी हैं. यहां पूरा पोखरा गंदगी और जलकुंभी से भरा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र जारी कर आदेश दिया था की सुबह में वार्ड में और दोपहर में छठ घाट की सफाई करना है लेकिन अभी तक नयी बस्ती घाट पर साफ-सफाई की शुरू आत नहीं हुयी है. यहां पोखरा पर चारों और गंदगी फैली हुई हैं, तालाब से ना जलकुंभी को हटाया गया हैं ना ही तालाब के चारों ओर फैले कचरे की सफाई की गयी है. महादेवा-नयी बस्ती में यह पोखरा है. जहां के लोग अर्घ्य देने आते हैं. अभी तक छठ घाट की सफाई नहीं होने से लोग चिंतित हैं. यहां बनी घाट पर गंदगी फैली हुई है. गंदगी से श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी हो सकती है. नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता ने कहा कि पूरे शहर में घाट की सफाई चल रही है. नयी बस्ती पोखरा से जलीय जंगल हटाने के बाद चूना डालकर साफ कराया जायेगा. नगर परिषद की टीम लगाकर सफाई करायी जायेगी. घाटों को साफ सुथरा बनाया जा रहा है. महापर्व छठ में व्रतियों को परेशानी न हो. इस पर भी ध्यान दिया जायेगा. घाट की बैरिकेडिंग करायी जायेगी. लोगों को आने जाने में परेशानी न हो सकें. जिसके लिये लाइट की व्यवस्था होगी. कहा कि अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी प्रयास किया जायेगा ताकि श्रद्धालुओं का बेहतर सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version