19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए 400 के पार सीट लायेगा : मुख्यमंत्री

रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के पहले का बिहार याद कीजिये, जब बिहार में अपराध चरम सीमा पर था.

सीवान/पचरूखी.

रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के पहले का बिहार याद कीजिये, जब बिहार में अपराध चरम सीमा पर था. चारों तरफ बदहाली थी. जैसे ही मौका मिला हमने विकास का काम शुरू कर दिया. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हर एक क्षेत्र में विकास का काम किया है. महिलाओं को आरक्षण दिया है. पंचायत चुनाव से लेकर सरकारी नौकरी तक में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया है. वे पचरूखी प्रखंड स्थित अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उवि बड़कागांव में एनडीए से लोकसभा की जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि इस बार 400 के पार एनडीए सीट लायेगा और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले छात्राओं को पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. हमने पोशाक व साइकिल आदि के साथ अन्य सुविधाएं दी. कहा है कि राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है. वर्ष 2005 से लेकर 2020 तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है. अगले साल तक तीन लाख और रोजगार दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले जिनको मौका दिया, वे लोग काम नहीं किये. स्वास्थ्य, सड़क की बुरी स्थिति थी. शाम में लोग घर से निकलने में डरते थे. लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. आवास, राशन, शौचालय, आयुष्मान भारत आदि सभी क्षेत्रों में काम हुआ है. बिजली, स्वास्थ्य, सड़क को सुदृढ़ किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में दवाइयां दी जाने लगी. 2006 के पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. एक साल बाद यह आरक्षण नगर निकाय में भी लागू किया. विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह का विस्तार कर जीविका नाम दिया. सीएम ने जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी को जीताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया.इधर भीड़ में कुछ युवा नारेबाजी करते हुए दिखे. मौजूद दर्जनों युवकों ने कहा कि जब तक स्कूल नहीं तब तक वोट नहीं. वहीं युवकों ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उसी मैदान में वर्ष 2005 में चुनावी जनसभा के दौरान वादा किया था की जब तक इस स्कूल में कार्य नहीं हो जाता, तब तक यहां वोट मांगने नहीं आयेंगे. हालांकि जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने युवकों द्वारा लगाया गये आरोप को सरासर गलत करार दिया. वहीं युवकों के तरफ मुखातिब होकर सीएम ने कहा कि आपकी मांगें जल्द पूरी होंगी. मौके पर पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, सत्यदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष रिजवान अंसारी, जदयू के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल, विकास कुमार सिंह, नंदप्रसाद चौहान, मुर्तुजा अली कैसर, राजेश्वर चौहान सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें