नीतीश सरकार बिहार में न्याय देने में विफल:अमरजीत
भाकपा माले के राज्यव्यापी बदलो बिहार न्याय यात्रा के क्रम में रविवार को प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास जीरादेई से सहायक यात्रा निकाली गयी.पद यात्रा की अगुवाई करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने शहर के गोपालगंज मोड़ पर सभा को संबाेधित करते हुए कहा कि लगभग दो दशक से बिहार में चल रही भाजपा-जदयू की सरकार लूट व झूठ की सरकार साबित हुई है. डबल इंजन की नीतीश सरकार लोगों को न्याय देने में विफल रही है.
संवाददाता,सीवान.भाकपा माले के राज्यव्यापी बदलो बिहार न्याय यात्रा के क्रम में रविवार को प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास जीरादेई से सहायक यात्रा निकाली गयी.पद यात्रा की अगुवाई करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने शहर के गोपालगंज मोड़ पर सभा को संबाेधित करते हुए कहा कि लगभग दो दशक से बिहार में चल रही भाजपा-जदयू की सरकार लूट व झूठ की सरकार साबित हुई है. डबल इंजन की नीतीश सरकार लोगों को न्याय देने में विफल रही है.ऐसी सरकार से बिहार के लोगों ने अब छुटकारा पाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने ही सर्वेक्षण में पाये गये 6 हजार से कम मासिक आमदनी वाले 94 लाख 33,312 अत्यंत गरीब परिवारों को जहां लघु उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार के लिए किस्तों में दो लाख की सहायता राशि देने को घोषणा की है. अब तक करीब 40 हजार परिवारों को पहली किस्त मिली है.सरकारी वादा के अनुसार गरीबों को 5 डिसमिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी दी .जिसे मौजूदा सरकार ने भूला दिया.पार्टी के सेंट्रल कमेटी के सदस्य नैमुदीन अंसारी ने कहा कि जमीन सर्वे से पूरे बिहार में अफरा तफरी मची हुई है. भूमि विवाद को समाप्त करने के बड़े दावे के साथ हो रहा जमीन सर्वे बिहार में नया भूमि संकट लेकर आया है. मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने कहा कि देश में दलितों पर आगजनी के 35 प्रतिशत मामले अकेले बिहार के है. यात्रा में सुरेंद्र प्रसाद, माया कुशवाहा,देवेन्द्र राम,विशाल यादव,सुनिल पासवान, नीरज कुशवाहा,दयानंद कुशवाहा,मनोज बैठा,बंका प्रसाद,उत्तम पांडे,सुजीत कुशवाहा,अनीश कुशवाहा,सोनू कुशवाहा,संजीव कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे. यात्रा के शहर में पहुंचने पर गोपालगंज मोड़ पर चंद्रशेखर व डा. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इसके बाद यह यात्रा देर शाम पचरूखी पहुंची.यहां रात्रि विश्राम के बाद ये सोमवार की सुबह दरौंदा के लिये रवाना होगी.जहां दोपहर में मुख्य यात्रा में शामिल होकर छपरा के लिये रवाना हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है