नेपाल से बिहार के रास्ते हो रही चरस की तस्करी
शराबबंदी के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा गांवों तक का फैल गया है.चरस व अफीम मालवाहक वाहनों से नेपाल से सीवान समेत विभिन्न स्थानों तक भेजे जा रहे हैं.जिनका नेटवर्क राज्य के बाहर यूपी व अन्य हिस्सा में फैला हुआ है.जिसमें कैरियर ब्वाय का कार्य युवा कर रहे हैं.जिन्हें नियत स्थान तक माल पहुंचाने के बदले मोटी रकम मिलती है.
संवाददाता,सीवान. शराबबंदी के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा गांवों तक का फैल गया है.चरस व अफीम मालवाहक वाहनों से नेपाल से सीवान समेत विभिन्न स्थानों तक भेजे जा रहे हैं.जिनका नेटवर्क राज्य के बाहर यूपी व अन्य हिस्सा में फैला हुआ है.जिसमें कैरियर ब्वाय का कार्य युवा कर रहे हैं.जिन्हें नियत स्थान तक माल पहुंचाने के बदले मोटी रकम मिलती है. हाल ही में तीन तस्करों के बड़ी मात्रा में चरस के साथ नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद पुलिस तस्करों के जड़ों को तलाशने में जुटी है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ले से मंगलवार की रात्रि चरस के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तार किया था. नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम को मंगलवार को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में शिव कुमार यादव के घर पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (चरस) छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद नगर थाना के द्वारा टीम गठित कर लक्ष्मीपुर मोहल्ला स्थित शिवकुमार यादव के नव निर्मित मकान में छापेमारी की गई थी . जहां छापेमारी के दौरान मकान से 09 पॉकेट में 4.290 किलोग्राम चरस बरामद किया गया था. जिसकी बाजार में कीमत से एक करोड़ से अधिक होने की बात कही गयी थी. चरस को जब्त जप्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.जिसमें जिले के मैरवा थाने के फुलवरिया गांव निवासी शिवकुमार यादव,सराय थाने के शाहपुर निवासी रंजन कुमार यादव एवं नगर थाना के लक्ष्मीपुर मुहल्ला निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जहां गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के क्रम बताया की सभी चरस नेपाल से लाया जाता है. इधर इनके निशानदेही पर पुलिस अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. सामान के अंदर लायी जाती है चरस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनो चरस तस्करों ने पुलिस कई अहम शुराग भी दिए हैं.साथ ही बताया है कि हमलोग सामानों के बोरे या अन्य माध्यम से नेपाल से चरस लाया करते है. फिर यहां से सप्लाई की जाती है.पुलिस को तस्करी के खेल में सफेदपोशों के भी शामिल होने का अंदेशा है.ऐसे में अपने छानबीन को भी बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ा रही है.इस दौरान जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों के भी गिरफ्तारी की उम्मीद है.नगर इंसपेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.जल्द ही इसमें और सफलता मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है