महाराजगंज. दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज स्थित अनुमंडल कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर शनिवार की देर रात तीन बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने निजी अस्पताल के स्टाफ को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.चाकू उसके पेट में लगी है. घायल युवक महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरकेशपुर निवासी 32 वर्षीय सुमेद्रर यादव है. घटना के संबंध में घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह महाराजगंज में डॉ राजेश सिंह के शिवसेवा क्लीनिक एवं लेप्रोस्कोपी सेंटर में कंपाउंड के रूप में काम करते हैं. शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे अस्पताल में काम खत्म होने के बाद बाइक से अपने गांव हरकेशपुर जा रहा था. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडलीय अस्पताल से करीब 200 मीटर उत्तर में पीछे से आ रहे तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने बाइक का ओवरटेक कर बाइक को रोक उसे धारदार हथियार का भय दिखाकर रोक दिया और उसके साथ हाथापायी करने लगे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल करते हुए क्लिनिक के रखे हिसाब का कुछ रुपए भी छीनकर रगड़गंज की तरफ भाग निकले. अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है, अब वह खतरे से बाहर है. इसके साथ ही घटना की जानकारी 112 टीम व दरौंदा थाना को दी गई. मौके पर पहुंची 112 की टीम व दरौंदा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि आपसी विवाद को लेकर एक निजी क्लिनिक के कंपाउंडर को बदमाशों द्वारा चाकू मारने की सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है