12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध निर्वाचित हुए 38 पैक्स अध्यक्ष

जिले में पांच चरणों में संपन्न होने वाले पैक्स चुनाव के दौरान निर्विरोध 38 पैक्स के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्वाचित हुये है़ तीन पैक्स में कोरम के अभाव के कारण वोट नहीं होंगा़ साथ ही तीन पैक्स में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है़ अब मात्र 162 पैक्स में ही चुनाव हो रहा है़

सीवान: जिले में पांच चरणों में संपन्न होने वाले पैक्स चुनाव के दौरान निर्विरोध 38 पैक्स के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्वाचित हुये है़ तीन पैक्स में कोरम के अभाव के कारण वोट नहीं होंगा़ साथ ही तीन पैक्स में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है़ अब मात्र 162 पैक्स में ही चुनाव हो रहा है़ मात्र दो चरणों के मतदान को संपन्न भी करा लिया गया है़ बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को जिला से 206 पैक्स में चुनाव कराने के लिये प्रस्ताव भेजा गया था़ जहां पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है़ जिस भी पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है़ वहां पर मात्र अध्यक्ष पद के लिये एक ही प्रत्याशी ने नामांकन किया था या किसी प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया है़ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचन होने वाले पैक्स में गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी, हरपुर, महम्मदपुर, बिंदवल, बरहोगा पुरूषोत्तिम, कर्णपुरा, भगवानपुरहाट प्रखंड के बड़कागांव, शंकरपुर, महाराजगंज प्रखंड के तेघड़ा, महाराजगंज नगर पंचायत, लकड़ीनवीगंज प्रखंड के लखनौरा, पचरूखी प्रखंड के सहलौर, भरतपुरा, तरवारा, पिपरा, जीरादईे प्रखंड के जीरादईे , बढ़ेया, नरेंद्रपुरा, मैरवा प्रखंड के बड़गांव, गुठनी प्रखंड के पड़री, बरपलिया, आंदर प्रखंड के भवराजपुर, असांव, मानपुर पतेजी, हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल, बघौनी, गोपालपुर, प्रतापपुर, हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा, लहेजी, उसरी बुजुर्ग, रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर, सिसवन प्रखंड के रामपुर, बड़हरिया प्रखंड के भामोपाली, भलुआरा, बहादूरपुर और सीवान सदर प्रखंड के पचलखी शामिल है़ वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के करसर ,दिघवलिया और बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर पैक्स का चुनाव बिहारा राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा स्थगित कर दिया गया़ साथ ही गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठी , मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा व बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई में चुनाव कोरम का अभाव के कारण नहीं हो रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें