13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस

सारण प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने सीवान पहुंचे. आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव सीवान एवं महाराजगंज (आंशिक) के लिये निर्धारित डिस्पैच सेंटर एवं ब्रजगृह का को निरीक्षण किया गया.

सीवान. सारण प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने सीवान पहुंचे. आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव सीवान एवं महाराजगंज (आंशिक) के लिये निर्धारित डिस्पैच सेंटर एवं ब्रजगृह का को निरीक्षण किया गया. उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सहित सभी एआरओ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. ज्ञात हो कि सीवान लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र है. जिनमें सीवान व बड़हरिया विधानसभा के लिये वीएम उच्च विद्यालय-सह-इन्टर कॉलेज, जीरादेई के लिये दरोगा प्रसाद राय इंटर कालेज व दरौली, रघुनाथपुर व दरौंदा विधानसभा के लिये डीएवी कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. वहीं महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा के लिये महाराजगंज स्थित स्वामी कर्मदेव जमुना राम उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. आयुक्त ने इन सभी सेंटरों का निरीक्षण किया और डीएम एसपी से एक एक पहलू की जानकारी ली. आयुक्त ने डीएवी कॉलेज में बनाये गये ब्रजगृह व मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर आयुक्त समाहरणालय पहुंचे . आयुक्त ने यहां डीएम एसपी सहित सभी एआरओ सहित कोषांग के नोडल के साथ बैठक कर चुनाव संबेधित निर्देश दिया और एक एक पहलू की जानकारी ली. आयुक्त ने कहा कि जिले में भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव होगा,इसमे प्रशासन जुटा है. सभी मिलकर तत्परता से काम करें. निरीक्षण व बैठक के दौरान एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार सदर एसडीएम सुनील कुमार एसडीएम महाराजगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर व महाराजगंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज आदि उपस्थित थे. महाराजगंज में आयुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण महाराजगंज. लोकसभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. महाराजगंज लोकसभा अन्तर्गत महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधान सभा आते हैं. इन दो विधान सभा के लिए पोलिंग पार्टी के लिए डिस्पैच सेंटर एसकेजेआर उच्च विद्यालय को बनाया गया है. वही आरबीजीआर कॉलेज को वाहनों के पड़ाव के लिए चिन्हित है. मंगलवार को सारण के आयुक्त सर्वानन एम चिन्हित डिस्पैच केंद्र पहुंचे आयुक्त ने पोलिंग पार्टी, पीठासीन पदाधिकारी, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, वाहन के लिए पंडाल की व्यवस्था, शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था पर जानकारी ली. इस दौरान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेष कुमार, डीडीसी, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, एडीएम, बीडीओ डा रवि रंजन, डीसीएलआर रामरंजय सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, बीईओ राजकिशोर उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें