Loading election data...

सीवान में नामांकन प्रारंभ, पहले दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. सीवान के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो गया जो 6 मई तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:55 PM

सीवान.लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. सीवान के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो गया जो 6 मई तक चलेगा.इस दौरान 1 और 5 मई को अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल का काम भी नहीं होगा. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सात मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और मौ मई को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा . 25 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. सीवान सीट के लिये जहां समाहरणालय में सभी नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी. वहीं महाराजगंज (आंशिक ) सीट के लिये सारण मुख्यालय पर नामांकन का कार्य संपन्न होगा. डीएम ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर वोटर की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सभी पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर ,पीने का पानी, शौचालय बिजली और मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है.साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां वोटर को धूप से बचने के लिए रूम आदि की व्यवस्था नहीं है, वहां टेंट की व्यवस्था की जाएगी .जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है और शिक्षकऔर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के माध्यम से हर घर तक दस्तक देकर वोटर को अनिवार्य रूप से पोलिंग बूथ पर पहुंचने और अपना मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि प्रत्याशी भारत के किसी भी क्षेत्र का निवासी हो सकता है या आवश्यक है कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो.उम्मीदवार के लिये बैंक में अलग खाता खोलना है . नामांकन पत्र दाख़िल करने के लिये फॉर्म,तीन फ़ोटो,शुल्क की रसीद,एफिडेविट आदि आवश्यक है. पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया कि सीसीए के तहत 114 लोगों पर कार्रवाई की गई है. 22160 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है .जिनमे 14223 से बांड भरवाया गया है. आदर्श आचार संहिता का लागू होने के बाद 12 हथियार 29 गोली बरामद की गई है. साथ ही पुलिस और उत्पाद विभाग में 56913 लीटर शराब जप्त किया गया है . 4492 आर्म्स लाइसेंस में से 3119 हथियार जमा किए गए हैं 15 लाइसेंस रद्द कर हथियार भी जप्त किया गया है. नामांकन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था की डेली मोनेटरिंग होगी शहर में छह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. किसी की भावना भड़काने सम्बन्धी पोस्ट पर तत्काल साइबर सेल को फोन किया जा सकता है. साथ ही डीएम एसपी के नंबर सहित अन्य नंबरों पर भी शिकायत की जा सकती है. डीएम व एसपी ने कहा कि जिले में हर हाल में मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भय मुक्त माहौल में संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version