सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के बीच कानून व्यवस्था पर विशेष नजर है. इसी क्रम में मंडल कारा में बंद एक दर्जन कुख्यातों को दूसरे जेलों में भेजने की एक बार फिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे कैदियों की सूची भी तैयार कर लेने की बात कही जा रही है. प्रशासन का मानना है कि सूची को गृह विभाग से अनुमोदन के लिये भेजा गया है.गृह विभाग से स्वीकृति मिलते ही ऐसे कैदियों को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. कानून व्यवस्था के नाम पर 16 कैदी सूबे के अन्य जेलों में स्थानांतरित हैं.इधर 25 फरवरी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेल में बंद चार कुख्यातों को भभुआ जेल शिफ्ट किया गया है. जिनमे सीवान जेल में बंद पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां सहित कुख्यात नीतीश कुमार, दिलशाद साई और रूपेश तिवारी शामिल है.जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सीवान जेल में बंद 12 कैदी पूर्व से ही राज्य के अन्य जेलों में स्थानांतरित है. ऋषभ जायसवाल व अबरे आलम गया सेंट्रल जेल में बंद है, वहीं नासिर उर्फ ध्रुव वजीर आलम खान सीवान से भागलपुर केंद्रीय कारा स्थानांतरित है. वसंत कुमार, धारा सिंह व रवींद्र राय सीवान से कटिहार कारा शिफ्ट किये गये हैं, रुस्तम खान व पंकज सिंह मोतिहारी केंद्रीय कारा शिफ्ट किये गये है. वहीं ध्रुव जायसवाल को अररिया जेल शिफ्ट किया गया था, जहां से कोर्ट की सुनवाई पर फिलहाल गोपालगंज जेल में बंद है. जेल प्रशासन कारा में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है.साथ ही जिला प्रशासन उनसे मुलाकातियों की पूरी तफ्तीश में जुटी है.साथ ही उनकी सारी गतिविधियों की रिपोर्ट जेल प्रशासन से लेकर डीएम व एसपी मोनेटरिंग कर रहे है. सीवान जेल में 827 कैदी बंद है.जिनमे 796 पुरुष व 31 महिला कैदी शामिल है.इनमें 73 सजायाफ्ता कैदी है.मंडल कारा की क्षमता 684 कैदीयो की है जिसमे क्षमता से अधिक 143 कैदी बंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है