जीरादेई विधायक के जनसंवाद में बिजली अधिकारियों ने सुनी उपभोक्ताओं की शिकायतें
शुक्रवार को मैरवा प्रखंड के विजयीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने जनसंवाद का आयोजन किया.
सीवान.
शुक्रवार को मैरवा प्रखंड के विजयीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने जनसंवाद का आयोजन किया. जिसमें लोगों के बिजली बिलों में गड़बड़ी से लेकर जर्जर तार व पोल बदलने की मांग उठी. इस दौरान यहां उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए एक माह के अंदर निस्तारण का आश्वासन दिया. कैंप कार्यालय पर आये उपभोक्ताओं में से सर्वाधिक लोगों की शिकायतें बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर रही. इसके अलावा लोगों ने अपने गांवों के जर्जर बिजली के तार व पोल को बदलने की भी अपनी मांग रखी. काफी दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने की शिकायत भी सामने आयी. इस दौरान जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने की हमारी हमेशा कोशिश रही है. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता सामने आने पर हर संभव पहल किया जायेगा. इसके अलावा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की हमारी मांग है. इसके बाद भी मीटर लगाना बंद नहीं हुआ तो जनगोलबंदी के सहारे रोकने का काम करेंगे. इस दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार, जीरादेई के सहायक अभियंता प्रशांत जायसवाल, कनीय अभियंता राजीव कुमार, मैरवा के सहायक अभियंता निहाल श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे. जिनके द्वारा सभी शिकायतों का एक माह के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है