15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, दो झुलसे

स्थानीय थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में मंगलवार को बिजली की तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. वही बीच बचाव के दौरान दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

रघुनाथपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में मंगलवार को बिजली की तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. वही बीच बचाव के दौरान दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल चल रहा है. मृतक गांव निवासी विजय बहादुर यादव है. वही इस घटना के खिलाफ आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा रघुनाथपुर सीवान दरौली मुख्य सड़क पर राजपुर पावर हाउस के समीप जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की जानकारी पर विजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंच मामले को शांत करने की पहल की. मगर आक्रोषित गामीणों ने बिजली विभाग की अधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसके बाद विभाग द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई और जाम हटा. घटना के संबंध में पंचायत मुखिया गणेश मल्लाह ने बताया कि 11 हजार की खुला तार काफी लूज होने से नीचा लटक गया है. जिस कारण आने जाने वालों लोगों के लिए खतरा बना रहता था. मंगलवार को विजय बहादुर यादव पशुओ के लिए चारा लेकर आ रहे थे तभी की नंगा तार सम्पर्क में आ गए. जिसको बचने के क्रम के एक एक कर चार लोग घायल हो गए. जिस दौरान अन्य दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.वही दो लोग आंशिक रूप से घायल हुए है.जहां विजय बहादुर की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने बतग कि बिजली विभाग को इस नंगा लूज तार बदलने के कई बार शिकायत की गई. मगर कोई सुनने वाला नही है. जिस कारण आज बड़ी घटना घट गई. इधर घायलों कॉलेज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल में मृतक का पुत्र बरमेश्वर यादव, जगमोहन चौरसिया एंव दो लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैवही प्रदर्शन करने वालो में जिला पार्षद उमेश पासवान , पंचायत मुखिया गणेश मल्लाह, अविनाश यादव,नागेंद्र मांझी सरोज दास, राजकिशोर यादव, सतेंद्र राम, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

लकड़ी नबीगंज में भी करेंट से 11 वर्षीया किशोरी की गयी जान

लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी दीपलाल मांझी के 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई. घर के पीछे से 11 हजार के बिजली का तार गया है. जिसके खंबे में अर्थ का तार लपेटा गया है, जिसमें करंट आते रहता है. घटना का मुख्य कारण बिजली के खंबे में लपेटा गया तार ही बताया जा रहा है. मृतिका प्रियंका कुमारी सुबह करीब छह बजे शौच के लिए जब घर के पीछे से जा रही थी, तभी उसका पैर खंभे में लगे तार के संपर्क में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही वह गिर पड़ी. गिरते देख परिजनों ने आनन फानन में उसे उठाया, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. सचूना पर पहुंचे एसआइ विकाश कुमार, एसआई अनिल कुमार ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया. वहीं बलडीहा निवासी तारकेश्वर शर्मा के भांजा 22 वर्षीय दीपक शर्मा लाउड स्पीकर चेक करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें