रघुनाथपुर : कोरोना वायरस का संक्रमित युवक 21 मार्च को ओमान से भाया बहरीन दिल्ली व पटना होकर घर आया था. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 31 मार्च को जिला मुख्यालय भेजा उसकी जांच करायी गयी. जिसकी रिपोर्टर शुक्रवार को आयी तो वह संक्रमित पाया गया. युवक के दो भाई वर्तमान समय में खाड़ी देश रहते हैं.गांव में घुसने वाले सभी रास्तों को किया गया सीलशुक्रवार को देर रात एक गांव में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव सही जिलाधिकारी के निर्देश के भाव गांव में जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया और इस गांव से बाहर जाने और गांव में जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. इतना ही नहीं गांव के आस-पास मुख्य मार्ग से गांव में घुसने के लिए एक मार्ग पर ले लिया, जबकि अन्य दो मार्गों को पूर्ण कर दिया गया है. वहीं टारी की तरफ से आने वाले मार्ग को भी पूर्णता सील कर दिया गया है. गांव के उत्तर की तरफ प्रकाश डिग्री कॉलेज के समीप तीन तरफ से आने-वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.
मरीज के संपर्क में आने वालों की तलाश बना प्रशासन के लिए चुनौतीरघुनाथपुर. रघुनाथपुर में कुर्ला का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक मक्का में भी खलबली तो मची गई है. प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करना. मरीज के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक मरीज का जांच मुंबई और पटना एयरपोर्ट पर किया गया. जहां उसे 14 दिन तक क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी गयी. इसके बाद मरीज गांव के बाहर अपने ही एक निर्माणाधीन मकान में रह रहा था. चार-पांच दिन पहले सीवान के सदर अस्पताल जाकर सैंपल देकर आया. उसके बाद शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. जबकि एक अन्य सूत्र के मुताबिक यह मरीज अपने गांव में भी अपने कुछ साथियों के साथ मिलाजुला है और टारी बाजार में भी उसे मोबाइल की दुकान सहित अन्य दुकानों पर खरीदारी करते हुए भी देखा गया है. अब मरीज जहां-जहां गया है. वहां वहां कितने लोग इसके संपर्क में आये हैं. उसको तलाश कर उसकी जांच कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है.