ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग

प्रखंड के बीआरसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड के सभी स्कूलों के तकनीकी समझ रखने वाले एक - एक शिक्षक को इ शिक्षाकोश एप से हाजिरी बनाने के लिए तकनीकी जानकारी दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:46 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड के बीआरसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड के सभी स्कूलों के तकनीकी समझ रखने वाले एक – एक शिक्षक को इ शिक्षाकोश एप से हाजिरी बनाने के लिए तकनीकी जानकारी दी गई.इसमें नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों को एप से हाजिरी बनाने में आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने तथा जानकारी के अभाव में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया.बीइओ श्रवण कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से लोकेशन की समस्या का समाधान बताया गया. उन्होंने कहा कि बिना इंटरनेट के भी इ शिक्षाकोश एप से हाजिरी बनेगी. उन्होंने कहा कि 30 जून तक सारी समस्या दूर कर ली जायेगी. बीपीसीसी शिक्षकों को आइडी की समस्या को दूर करते हुए उन्हें टेंपोरेरी आइडी उपलब्ध करा दिया गया है.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बीआरसी से शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी भेजने की समस्या भी दूर हो जायेगी. अब उनकी ऑनलाइन अनुपस्थिति विवरणी तैयार होगी. उन्होंने कहा कि इसी ऑनलाइन अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर हीं शिक्षकाें का पेमेंट होगा.जो एप से हाजिरी नहीं बनाएंगे उनका पेमेंट भी रूक सकता है. बीपीएम आशीष रंजन ने कहा कि एप से हाजिरी बनाने में सर्वर की कोई समस्या नहीं है. जानकारी के अभाव में शिक्षक ऐसा सोंच रहें हैं, उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई है. लोकेशन को लेकर आ रही समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि एप पर पहले स्कूल का लोकेशन अपडेट होगा और डीपीओ स्थापना के लॉगिन से एप्रूव होगा उसके बाद शिक्षक आसानी से लॉगिन कर सकेंगे. उन्होंने कहा आज प्रखंड के लगभग सभी स्कूलों में इसका ट्रायल हो गया है. बीईओ कार्यालय की तकनीकी टीम ने ट्रेनिंग में आए सभी शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिया.उन्होंने कहा कि 30 जून तक इससे संबंधित समस्याएं दूर कर ली जाएंगी. मौके पर बीआरपी व तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version