23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. बरातियों से भरा स्कॉर्पियो ट्रक से टकराया, एक बच्चे की मौत, छह घायल

थाना क्षेत्र के सारीपट्टी के समीप नेशनल हाइवे-331 पर हुआ हादसा, दो घायलों को चिकित्सकों ने पीएमसीएच किया रेफर

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सारीपट्टी के समीप नेशनल हाइवे-331 पर खड़े ट्रक में एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. घटना में स्कॉर्पियो सवार एक सात वर्षीय बच्चे की माैत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे. घायलों ने बताया कि वे बारात से घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. सात वर्षीय मृतक थाना क्षेत्र के मछगरा निवासी सलाउद्दीन अली का पुत्र शाहबाज अली है. वह बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद मृतक की मां गुलशन तारा का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. घायलों में लियाकत अली (18), फारुख अली (20), साहिल खान (24), शहीद खान (19), अफरोज अली (20) व असरफ अली (17) शामिल हैं. मछगरा से भगवानपुर हाट दर्जी टोला गयी थी बारात घायलों ने बताया कि बुधवार रात को मछगरा से भगवानपुर हाट दर्जी टोला बारात गयी थी. बारात से लौटते समय सारीपट्टी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गया. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया. बारातियों से भरी दूसरी गाड़ी जब घटनास्थल पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा और घायलों को भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सात वर्षीय शाहबाज अली को मृत घोषित कर दिया तथा असरफ और फारूक की स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीय मासूम की मौत हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. स्कॉर्पियो चालक फरार है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें