बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत,चार घायल

जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई.जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई.जबकि चार लोग घायल हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:23 PM

सीवान.जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई.जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई.जबकि चार लोग घायल हो गये.मृतक की पहचान गांव के 50 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में की गई. वही घायलों में राघव यादव,आलोक यादव,बेबी देवी व एक अन्य शामिल है.घटना के संबंध में घायल राघव यादव ने बताया कि शुक्रवार की संध्या बच्चे गांव में ही क्रिकेट खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही बॉल गेंहू की खेत में चला गया.खेत में एक लड़का बॉल निकालने के लिए चला गया. तभी खेत का मालिक गाली गलौज करने लगा और कहा सुनी हो गया.जिसके बाद मामला को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुलझाया गया.इधर शनिवार को फिर से दुबारा दोनों परिवारों के बीच उसी बात को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा राड चला.इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में ही अवधेश यादव की मौत हो गई. इधर मौत होते की दूसरे पक्ष के लोग सीवान सदर अस्पताल से फरार हो गये. घायलों का सीवान सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी की परिजन सदर अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मार कर रोने लगे और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत की सूचना मिली है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. घायल ने यह भी बताया की आरोपियों और हम सब के बीच पूर्व से भी विवाद चल रहा हैं.उन्होंने बताया कि तकरीबन दो बीघा पुश्तैनी जमीन को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा है.जो कोर्ट में लंबित हैं. जिसमें दोनो पक्ष के लोग कोर्ट जाते हैं. लेकिन शनिवार को आधा दर्जन लोगो ने लाठी डंडा और फरसा से मारकर मेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया अवधेश यादव झारखंड में परिवार का पालन पोषण के लिए ट्रक चलाते थे. जो होली में घर आये थे. मृतक के दो पुत्र अंकेश यादव और आलोक यादव और एक पुत्री है.मौत के बाद दूसरे पक्ष के सभी आरोपी सदर अस्पताल से फरार हो गये.घटना के बाद पुलिस आरोपियों के घर पहुंची. जहां से भी सभी घर छोड़ फरार है.हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .

Next Article

Exit mobile version