siwan news. भूमि संबंधित शिकायत मिलने पर एक कर्मचारी हुआ सस्पेंडफ़ोटो.30. मैरवा प्रखंड में जनता दरबार मे डीएम ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुएफोटो.31. जनता दरबार में तीनों प्रखंड ग्रामीण अपनी बारी का इंतजार करते हुएसंवाददाता, मैरवापूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड परिसर में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों के दर्जनों मामले की सुनवाई किया. जनता दरबार में गुठनी, मैरवा व नौतन से फरियादी राशन, आवास, भूमि, सिंचाई, पेंशन, शिक्षा, पैक्स, सड़क निर्माण में धांधली, बिजली सहित अन्य मामले को लेकर पहुंचे थे. डीएम ने अपने चार घंटे की सुनवाई में 150 से अधिक मामलों का संबंधित अधिकारियों को आन द स्पॉट निपटारा करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सबसे अधिक राशन कार्ड, आवास और भूमि के मामले आये थे.वहीं, दूसरी ओर भूमि संबंधित मामले में शिकायत मिलने पर बभनौली पंचायत के राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. बड़का मांझा के किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद आज तक नहर में पानी नहीं पहुंचने पर डीएम ने दो घंटे में नहर में पानी पहुंचाते हुए फ़ोटो भेजने का निर्देश सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है. बहुत से किसानों ने पैक्स में नाम नहीं जोड़ने की शिकायत किया है. जिसको लेकर डीएम ने सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि किसी भी किसानों का नाम नहीं छूटना चाहिए. इसके बाद शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही. एमओ और सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही करने पर फटकार लगायी. नगर के वार्ड 10 के पार्षद सूरज कुमार ने ब्लाक परिसर में मछली का कचड़ा फेंकने की शिकायत किया. वार्ड 10 के लोगों ने मझौली चौक से प्राण गढ़ी जाने वाली जर्जर सड़क निर्माण की मांग किया. समाज सेवी प्रभु बरनवाल ने मैरवा में स्थायी बस स्टैंड, 40 वर्षो से रुक रही ट्रेनों को चालू करने, कन्या हाई स्कूल का जमीन उपलब्ध कराने के साथ नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया.जनता दरबार के बाद डीएम ने तीनों प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया है. जिस विभाग में ज्यादा शिकायते आयी है उस पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अंतिम चेतावनी दिया. वहीं डीसीएलआर शाहबाज खान ने कई मामलों का निष्पादन किया. बड़गांव पंचायत से बंदोबस्ती के लिए पहुंची महिलाओं की समस्या का जांच करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी को दिया गया. डीएम ने खासकर भूमि राजस्व कर्मियों और पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अगर किसी तरह की अनियमितता पायी जायेगी तो र्कारवाई तय है. जनता दरबार मे प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी, एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता रेयाज अहमद, एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान सहित तीनों प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.——————————————————————————————————-मुखिया के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर लगाने पर चर्चामैरवा. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनता दरबार खत्म होने के बाद तीनों प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर लगाने पर चर्चा किया. जिसमें मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली विभाग ग्रामीणों को जागरूक करे. इसके साथ सभी सरकारी कार्यालयों तथा पंचायतों में पंचायत भवन में पुराना मीटर के साथ स्मार्ट मीटर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की मांग की गयी. मुखिया ने कहा कि इस पहल से ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लेकर जो असमंजस बनी है उसे दूर किया जा सकता है. डीएम ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेईई को स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड परिसर में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों के दर्जनों मामले की सुनवाई की

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:48 PM
an image

मैरवा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड परिसर में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों के दर्जनों मामले की सुनवाई की. जनता दरबार में गुठनी, मैरवा व नौतन से फरियादी राशन, आवास, भूमि, सिंचाई, पेंशन, शिक्षा, पैक्स, सड़क निर्माण में धांधली, बिजली सहित अन्य मामले को लेकर पहुंचे थे. डीएम ने अपने चार घंटे की सुनवाई में 150 से अधिक मामलों का संबंधित अधिकारियों को आन द स्पॉट निपटारा करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सबसे अधिक राशन कार्ड, आवास और भूमि के मामले आये थे. वहीं, दूसरी ओर भूमि संबंधित मामले में शिकायत मिलने पर बभनौली पंचायत के राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. बड़का मांझा के किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद आज तक नहर में पानी नहीं पहुंचने पर डीएम ने दो घंटे में नहर में पानी पहुंचाते हुए फ़ोटो भेजने का निर्देश सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है. बहुत से किसानों ने पैक्स में नाम नहीं जोड़ने की शिकायत किया है. जिसको लेकर डीएम ने सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि किसी भी किसानों का नाम नहीं छूटना चाहिए. इसके बाद शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही. एमओ और सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही करने पर फटकार लगायी. नगर के वार्ड 10 के पार्षद सूरज कुमार ने ब्लाक परिसर में मछली का कचड़ा फेंकने की शिकायत किया. वार्ड 10 के लोगों ने मझौली चौक से प्राण गढ़ी जाने वाली जर्जर सड़क निर्माण की मांग किया. समाज सेवी प्रभु बरनवाल ने मैरवा में स्थायी बस स्टैंड, 40 वर्षो से रुक रही ट्रेनों को चालू करने, कन्या हाई स्कूल का जमीन उपलब्ध कराने के साथ नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया. जनता दरबार के बाद डीएम ने तीनों प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया है. जिस विभाग में ज्यादा शिकायते आयी है उस पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अंतिम चेतावनी दिया. वहीं डीसीएलआर शाहबाज खान ने कई मामलों का निष्पादन किया. बड़गांव पंचायत से बंदोबस्ती के लिए पहुंची महिलाओं की समस्या का जांच करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी को दिया गया. डीएम ने खासकर भूमि राजस्व कर्मियों और पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अगर किसी तरह की अनियमितता पायी जायेगी तो र्कारवाई तय है. जनता दरबार मे प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी, एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता रेयाज अहमद, एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान सहित तीनों प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. मुखिया के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर लगाने पर चर्चा डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनता दरबार खत्म होने के बाद तीनों प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर लगाने पर चर्चा किया. इसमें मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली विभाग ग्रामीणों को जागरूक करे. इसके साथ सभी सरकारी कार्यालयों तथा पंचायतों में पंचायत भवन में पुराना मीटर के साथ स्मार्ट मीटर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की मांग की गयी. मुखिया ने कहा कि इस पहल से ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लेकर जो असमंजस बनी है उसे दूर किया जा सकता है. डीएम ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेईई को स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version