वाहनों पर ऊंचाई तक रखे डीजे से हादसे की आशंका
सावन में मालवाहक वाहनों पर सवार होकर बैद्यनाथ धाम समेत अन्य शिव मंदिरों के लिए रवाना होते कांवरिया हर दिन नजर आ रहे हैं.इन वाहनों पर अधिक लोगों को सवार करने के लिये बेतरतीब तरीके से बैठाने व डीजे समेत अन्य वाद्य यंत्रों के ऊंचाई तक रखने के चलते हादसों का हर समय डर बना रहता है.
सीवान.सावन में मालवाहक वाहनों पर सवार होकर बैद्यनाथ धाम समेत अन्य शिव मंदिरों के लिए रवाना होते कांवरिया हर दिन नजर आ रहे हैं.इन वाहनों पर अधिक लोगों को सवार करने के लिये बेतरतीब तरीके से बैठाने व डीजे समेत अन्य वाद्य यंत्रों के ऊंचाई तक रखने के चलते हादसों का हर समय डर बना रहता है.इसके बाद भी ये भक्तगण जहां लापरवाह बने हुए हैं, वहीं प्रशासन भी ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मिंह मोड़ ले रहा है.ऐसे में वैशाली में करेंट से कांवरियों की मौत की घटना के दोहराने का डर यहां भी बना हुआ है. सावन महीने में विभिन्न क्षेत्र से कांवरिया बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के लिए शिवालयों में जा रहे हैं.कोई डीजे के साथ मंदिर पहुंचता हैं तो कोई ,वाहन को दो तल्ला बना उस पर सवार होकर जाते हैं.लेकिन कब किसके साथ हादसा हो जाएगा यह कोई नही सोचता हैं. लोग ऊंची वाहनों पर डीजे और बांस बल्ली बांध पूजा पाठ करने जा रहे हैं.जहां देखा जाता है की अत्यधिक ऊंची होने से डीजे या तो गिर जाता हैं या कहीं टकरा जाता है.जिससे हादसा हो जाती हैं.वही दूसरी तरफ वाहनों पर बांस बल्ला बांध लोग वाहन को दो तल्ला कर ले रहे हैं. जिसके बाद बाबा की नगरी देवघर के लिए निकल जा रहे हैं लेकिन रास्ते में कहीं न कहीं हादसा हो रहा है. वैशाली जिले की घटना के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड में हैं.पुलिस लोगों से अपील कर रही हैं कि आप सभी डीजे ऊंची नही बांधे नही तो हाजीपुर जैसी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है. जिले में हो चुके हैं हादसे बताते चलें की जिले डीजे से कई घटनाएं भी हो चुकी हैं.पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नथुछाप गांव में होली के दौरान युवाओं द्वारा ट्रेक्टर व ट्रॉली पर डीजे बॉध कर गांव में भ्रमण करते हुए मस्ती कर रहे थे. तभी अचानक डीजे ऊंची होने के कारण रस्सी टूट गयी और ट्रॉली के नीचे डांस कर रहे लोगों पर गिर पड़ा जिसमें चार लोग घायल हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है