प्रधानमंत्री ने कुवैत में सीवान के कामगारों से किया संवाद

सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वहां काम कर रहे बिहार के कारीगरों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना.इस दौरान सीवान के जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा गांव के पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र के विकास में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कई सवाल भी रखे.जिसमें सीवान, गोपालगंज समेत आसपास के जिलों के लोगों के खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में काम करने का जिक्र करते हुए क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:01 PM

संवाददाता,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वहां काम कर रहे बिहार के कारीगरों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना.इस दौरान सीवान के जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा गांव के पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र के विकास में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कई सवाल भी रखे.जिसमें सीवान, गोपालगंज समेत आसपास के जिलों के लोगों के खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में काम करने का जिक्र करते हुए क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने की मांग की. कुवैत के अहमदी प्रांत के फहाहील शहर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत पुरूषोत्तम के प्रधानमंत्री से मुलाकात चर्चा करते हुए उनके भतीजे उत्तम शर्मा ने जानकारी दी. जिसके मुताबिक हजारों लोगों में से 14 लोगों से प्रधानमंत्री ने बातचीत की.बातचीत के दौरान पुरूषोत्तम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वेल्डर का कार्य कर रहा हूं.जब यहां शुरूआती दिनों में हमलोग यहां आये तो मोबाइल नेटवर्क न होने से घर बात नहीं हो पाती थी.अब ऐसी सुविधा हो गयी है कि बिना किसी परेशानी के कभी भी घर बात कर सकते हैं..हमलोग यहां आठ से दस घंटे कार्य में थक जाते हैं, पर आप निरंतर कार्य करते दिखते हैं,इतनी उर्जा कहां से मिलती है.उसका सहज भाव में प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि मेरा किसान,श्रमिक कितना मेहनत करता है. रात में आप एयरपोर्ट या बस स्टैंड पर उतरते हैं तो ऑटो रिक्शावाला आकर कहता है कि आपको कहां पहुंचा दूं.यह जब देखता हूं कि ये लोग दस-दस घंटे कार्य करते हैं तो मैं क्यों नहीं ग्यारह बारह घंटे कार्य करूं. आप अपने परिवार के लिये मेहनत करते हैं, तो मैं अपने परिवार के लिये. मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं.ऐसे में मुझे ज्यादा काम करना पड़ता है.इसके अलावा अन्य सवालों को भी प्रधानमंत्री ने सहज भाव में जवाब दिया.प्रधानमंत्री के साथ पुरुषोत्तम के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version