26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराने का प्रस्ताव

जिले के 19 प्रखंडों की 215 पैक्स में चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी शुरू हो गयी है. नवंबर व दिसंबर में प्रस्तावित चुनाव के दौरान 743 मतदान केंद्रों पर करीब 4 लाख 63 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इस बार पांच चरणों में चुनाव कराने के लिये प्रस्ताव जिला से राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेजा गया है.

संवाददाता,सीवान. जिले के 19 प्रखंडों की 215 पैक्स में चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी शुरू हो गयी है. नवंबर व दिसंबर में प्रस्तावित चुनाव के दौरान 743 मतदान केंद्रों पर करीब 4 लाख 63 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इस बार पांच चरणों में चुनाव कराने के लिये प्रस्ताव जिला से राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेजा गया है. जहां पहले चरण में 4 तो अंतिम चरण में दो प्रखंडों का चुनाव कराया जाना है. मतपेटिकाओं की मरम्मति का काम चल रहा है.हर पैक्स में एक अध्यक्ष 11 प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिये चुनाव होना है. सभी पदों का मतपत्र भी अलग-अलग रंगों का होगा. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा चुनाव को लेकर बैठक भी की जा रही है. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पैक्स चुनाव को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुयी. जहां उन्होंने कोषांगों का गठन करने को लेकर निर्देश दिया है. कहा है कि जिला से लेकर सभी प्रखंडों में भी कोषांग का गठन करना है. 15 अक्टूबर तक सभी मतपेटिकाओं का मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया जाये. चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखना होगा. बैठक के दौरान बताया गया कि 215 पैक्स में चुनाव संभावित है. जिसके लिये अभी तक 210 पैक्स का ही प्रस्ताव जिला से भेजा गया है. अभी भी 5 पैक्स का प्रस्ताव नहीं गया है. मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. चतुर्थ चरण में सबसे अधिक 48 पैक्स का चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार पैक्स चुनाव को पांच चरणों में कराने के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रथम चरण में 42 क्षेत्रों का चुनाव होगा. इसमें बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी , लकड़ी नबीगंज, द्वितीय चरण में 42 पैक्स का होगा. इसमें महाराजगंज ,दरौंदा, पचरुखी और नौतन प्रखंड शामिल है. वहीं दूसरी ओर तृतीय चरण में चुनाव 38 पैक्सों का संपन्न कराया जायेगा. जहां गुठनी, दरौली, मैरवा व जीरादेई का पैक्स शामिल होंगे. इसी तरह से चतुर्थ चरण का चुनाव में सबसे अधिक 48 पैक्सों का कराये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें आंदर, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, सिसवन और हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र को शामिल किया गया. सबसे अंतिम चरण पांचवां में दो प्रखंडों को रखा गया. जिसमें बड़हरिया व सीवान सदर शामिल है. चुनाव के लिये प्रस्तावित तिथि 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच का होगा. महिलाओं के लिए आरक्षित हैं 50 प्रतिशत पद पैक्स चुनाव में सिर्फ अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहता है.यानि इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए हर कोटि के उम्मीदवार दावेदारी कर सकते हैं. जबकि, कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए बिहार सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का नियम लागू रहता है. मिली जानकारी के अनुसार 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं. सामान्य के लिए आरक्षित पांच पदों में कम से कम दो पद महिला के और तीन पद अनारक्षित रहेंगे. एसएस-एसटी के दो पदों में कम से कम एक पद महिला के और एक पद इसी कोटि के अन्य अभ्यर्थी के लिए आरक्षित रहेंगे. पिछड़ा वर्ग के दो पदों में कम से कम एक पद महिला के और एक पद इसी कोटि के अन्य अभ्यर्थी के लिए आरक्षित रहेंगे. अतिपिछड़ा वर्ग के दो पदों में कम से कम एक पद महिला के और एक पद इसी कोटि के अन्य अभ्यर्थी के लिए आरक्षित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें