22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं आने पर सड़क पर उतरे किसान

मैरवा.थाना क्षेत्र के बड़कामांझा में नहर का पानी नही पहुंचने से नाराज किसानों ने मंगलवार को गंडक कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. गंडक विभाग में किसानों के द्वारा नहर के पानी को लेकर शिकायत किया गया था. मगर गंडक विभाग के पदाधिकारियों ने उनकी समस्या पर ध्यान नही दिया. जिससे किसान काफी आक्रोशित थे.और गंडक विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया

संवाददता, मैरवा.थाना क्षेत्र के बड़कामांझा में नहर का पानी नही पहुंचने से नाराज किसानों ने मंगलवार को गंडक कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. गंडक विभाग में किसानों के द्वारा नहर के पानी को लेकर शिकायत किया गया था. मगर गंडक विभाग के पदाधिकारियों ने उनकी समस्या पर ध्यान नही दिया. जिससे किसान काफी आक्रोशित थे.और गंडक विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. सूचना पर पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने गंडक विभाग के कनीय अभियंता को बाहर आने को कहा.मगर उनके नही आने से विधायक नाराज होकर कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गये. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को फोन किया.जिसके बाद कुछ ही देर में सभी पदाधिकारी पहुंचे. विधायक ने कहा कि नहर का पानी गांव में नही पहुंचने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो रही है.एक तरफ किसान प्रकृति की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ सिंचाई की व्यस्था होने के बाद भी नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है. विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द नहरों का पानी गांवो तक नही पहुंचता है तो किसान सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.वही सारण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने विधायक के साथ किसानों को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द नहर का पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई नही होने से पानी नही जा रहा है.लेकिन बड़का मांझा में जेसीबी लगाकर नहर की सफाई कराकर पानी पहुंचाया जायेगा. मौके पर उपेंद्र साह, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति सुरेंद्र शर्मा, किसान का नाम गप्पू सिंह, अशोक सिंह, शिवकुमार दुबे, मुखिया सुजीत उपाध्याय, मदन राम, श्यामसुंदर उपाध्याय, बुटन कुर्मी, अर्जुन सिंह, देवेंद्र तिवारी सहित अन्य किसान मोजूद रहे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें