पारिवारिक कारणों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में मंगलवार की देर रात पारिवारिक कारणों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह परिजनों को हुई. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान आनंद नगर निवासी सुरेंदर प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:55 PM

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में मंगलवार की देर रात पारिवारिक कारणों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह परिजनों को हुई. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान आनंद नगर निवासी सुरेंदर प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपू कुमार मंगलवार को अपने ससुराल से आया था. रात में खाना लेकर ऊपर रूम में चला गया. सुबह में जब काफी देर बाद तक वह कमरे से नीचे नहीं आया तो उसकी मां उसके पास गयी तो . देखा कि वह फांसी लगा लिया है. इसके बाद उन्होंने अगल-बगल के लोगों को जानकारी दी. मृतक काे एक चार साल का बेटा है. उसकी पत्नी अपने मायके में थी. वह किसी दुकान पर काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था. जहां देर रात वह पंखे से लटकता पाया गया है. वह काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version