पचरूखी के युवक की हरियाणा में हत्या
थाना क्षेत्र के भेखपुरवा निवासी विनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हरियाणा में बदमाशों ने सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी है. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन हरियाणा के लिए रवाना हो गए. अमन दो माह पहले ही हरियाणा के सोनीपत में काम करने के लिए गया था.
संवाददाता, पचरुखी. थाना क्षेत्र के भेखपुरवा निवासी विनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हरियाणा में बदमाशों ने सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी है. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन हरियाणा के लिए रवाना हो गए. अमन दो माह पहले ही हरियाणा के सोनीपत में काम करने के लिए गया था. अमन बीटेक कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. गुरुवार की देर रात परिजनों को सूचना मिली कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. तुरंत बात किया गया था बेटे का मोबाइल बंद था. पूछा गया कि आखिर क्या हुआ है. लेकिन जब वहां मृतक का छोटा भाई सौरभ कुमार जाकर देखा कि मभाई को पीछे से सर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है. ठेकेदार के घर पर ही शव पड़ा था. जहां से पुलिस ने बरामद किया. मृतक के भाई के फर्द बयान पर ठेकेदार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है. शव के सोमवार तक मृतक के पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है. मृतक के पिता शिक्षक हैं जबकि मां आंगनबाड़ी सेविका है. अमन की शादी मार्च में होने वाली थी. जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी. घटना को ले पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक दो भाईयों में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है