20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pacs Election: सिवान के आठ प्रखंडों में पैक्स चुनाव का मतदान कल, 18 पैक्सों मे डाले जाएंगे वोट

सीवान जिले में 12 अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही तेज हो गयी है. जिला प्रशासन के साथ ही जिला सहकारिता विभाग भी मतदान व मतगणना की तैयारी में जुट गये है.

सीवान जिले में 12 अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही तेज हो गयी है. जिला प्रशासन के साथ ही जिला सहकारिता विभाग भी मतदान व मतगणना की तैयारी में जुट गये है.

18 पैक्सों में मतदान होगा

जिले में 18 पैक्सों में मतदान होगा, साथ ही मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना भी होगी. बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी व कुड़वा, सीवान नगर पर्षद पैक्स व भगवानपुर हाट के सराय पड़ौली पैक्स में निर्विरोध चुनाव हो चुका है, जबकि हुसैनगंज के हबीबीनगर, हसनपुरा के हसनपुरा व मैरवा के कबीरपुर पैक्स में तीन में कोरम के अभाव में निर्वाचन स्थगित हो गया है.

35586 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

बहरहाल, जिले के आठ प्रखंडों के 18 पैक्स में 12 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 89 मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 35586 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दरौली के सरहरवा पैक्स के लिए सबसे अधिक 10, सरना के लिए 8 व डरैली मठिया के लिए सात मतदान केंद्र बनाया गये है.

दरौली के सरहरवा में सबसे अधिक मतदाता

डीसीओ निकेश कुमार ने बताया कि भगवानपुरहाट के महमदपुर, मोराखास, महमदा, सोंधानी व कौड़ियां, दरौली के सरहरवा, सरना व डरैली मठिया, दरौंदा के बगौरा व रमसापुर, गोरेयाकोठी के सैदपुरा व सानी बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज के जगतपुरा, महाराजगंज के कसदेवरा, पचरुखी के हरदिया, पचरुखी व मखनुपुर जबकि रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ पैक्स में 12 अप्रैल को मतदान होगा, मतदान के बाद इसी दिन मतगणना भी होगी. दरौली के सरहरवा में सबसे अधिक 4493 व महाराजगंज के कसदेवरा पैक्स में सबसे कम 964 मतदाता हैं.

Also Read: Bihar News: ओएलएक्स पर एसी का डील करना पड़ा महंगा, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से कट गये रुपये
आज होगा सामग्री का वितरण

रघुनाथपुर. प्रखंड के एक मात्र बडुआ पंचायत में पैक्स चुनाव की तैयारी प्रखंड स्तर पर पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि एक पंचायत के लिए पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से 4:30 बजे तक मतदान कराये जायेंगे. 12 अप्रैल को शाम के समय प्रखंड कार्यालय पर ही मतगणना भी संपन्न कर लिए जायेंगे.

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में

बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद पर सामान्य कोटि में 13 प्रत्याशी, अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में छह प्रत्याशी, अतिपिछड़ा वर्ग कोटि में छह प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछड़ा वर्ग का कोटि में एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. श्री कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को ही प्रखंड कार्यालय परिसर में बने पंचायत समिति सभागार से ही मतदान दल के कर्मियों और पीसीसीपी को सामग्री वितरण किया जायेगा. इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें