पहले की चोरी फिर दुकान में लगायी आग
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण सिनेमा के समीप एक थोक किताब की दुकान में गुरूवार की रात तकरीबन 12 बजे आग लग गई. जिसमें तकरीबन 40 से 50 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण सिनेमा के समीप एक थोक किताब की दुकान में गुरूवार की रात तकरीबन 12 बजे आग लग गई. जिसमें तकरीबन 40 से 50 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में दुकानदार नरगिस इब्राहिम ने बताया कि रात्रि तकरीबन 9:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर आनंद नगर चले गए. 12 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है. जिसके बाद पहुंचा तो देखा की सामान धू-धू कर जल रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन और स्थानीय पुलिस को दिया. जहां अग्निशमन तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. परंतु दुकान के सामान को बचाया नहीं जा सका. दुकानदार ने जली हुई सामानों की कीमत तकरीबन 40 से 50 लाख रुपया आंकी जा रही हैं. दुकानदार नरगिस इब्राहिम ने बताया कि ऐसा अनुुमान है कि चोरों ने पहले दुकान के पीछे का दीवार तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें काउंटर से पांच हजार की चोरी हुई है. चोरी कर कुछ सामान ले जाने के क्रम में वह सड़क पर भी गिरा पाया गया. फिर चोरी ने साक्ष्य छुपाने के लिए दुकान में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. समय से नहीं पहुंचती दमकल तो अन्य दुकानों में लग जाती आग बताते चलें कि जिस स्थान पर किताब की दुकान थी, उसके अगल बगल में किराना दुकान और सैलून भी है लोगोंं नें बताया कि यदि समय से दमकल की वाहन नहीं पहुंचती तो जिस प्रकार आग की लपटे थी, कई दुकानों को अपने चपेट में ले लेती. इधर आग लगी की सूचना के बाद सुबह में पड़ोसी दुकानदार अपना अपना दुकानों की जांच करते देखे गए. नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि पीड़ित की तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है