पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर गबन का मुकदमा
गुठनी.जिला प्रशासन ने सीएमआर (चावल ) नहीं जमा करने वाली क्रय समितियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान को मिलिंग कराकर चावल नहीं जमा करने के मामले में सहकारिता विभाग ने गुठनी के जतौर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
संवाददाता,गुठनी.जिला प्रशासन ने सीएमआर (चावल ) नहीं जमा करने वाली क्रय समितियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान को मिलिंग कराकर चावल नहीं जमा करने के मामले में सहकारिता विभाग ने गुठनी के जतौर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. जतौर पैक्स पर 593.32 क्विंटल चावल बकाया है. 12 सितंबर के अंक में प्रभात खबर ने इस संबंध में खराब प्रकाशित की थी. जिसके बाद खबर को संज्ञान में लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन सिंह के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने 16 सितंबर को जतौर पैक्स की जांच की. जांच के दौरान गोदाम में धान की मात्रा शून्य पाया गया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने गुठनी थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि जतौर पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह और प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में 1299 क्विंटल धान खरीद किया गया था.जिसका समतुल्य सीएमआर 883.32 क्विंटल लगभग हुआ. 27 सितंबर तक जतौर पैक्स द्वारा 290 क्विंटल सीएमआर का ही आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को किया गया है. शेष 593.32 क्विंटल सीएमआर आपूर्ति नहीं की गयी है. संबंधित राइस मिल के द्वारा अग्रिम सीएमआर 290 क्विंटल के बदले मात्र 217 क्विंटल धान ही जतौर पैक्स के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को कहना है कि इस प्रकार संबंधित समिति के पास कुल 1082 क्विंटल धान शेष होना चाहिए. गोदाम का निरीक्षण के दौरान धान नहीं पाया गया. इससे स्पष्ट हुआ है कि अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा 1082 क्विंटल धान का विचलन कर सरकारी राशि 23 लाख 89 हजार 56 रुपये का गबन कर लिया गया है..गुठनी पुलिस ने अध्यक्ष व प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है