पैक्स चुनाव के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
जिले में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसी मतदाता सूची के आधार पर पैक्स चुनाव को संपन्न कराया जायेगा. चुनाव को लेकर पूरे जिले में सरगर्मी में बढ़ गई है.
संवाददाता, सीवान. .जिले में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसी मतदाता सूची के आधार पर पैक्स चुनाव को संपन्न कराया जायेगा. चुनाव को लेकर पूरे जिले में सरगर्मी में बढ़ गई है. मतदाता सूची का प्रकाशन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा किया गया है. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी चल रहा है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कोषांग का भी गठन कर लिया है. नौ अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. इसके बाद मिले दावा-आपत्ति के पर उसमें सुधार करने की प्रक्रिया में कर्मी जुटे थे. मतदाता सूची में नाम, उम्र, जाति, दूसरे गांव के मतदाता होने आदि की त्रुटि की शिकायत मिली थी, जिसका सुधार किया गया है. इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया गया. एक मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग दो हजार से अधिक दावा-आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए थे. जिले में पांच चरण में मतदान होंगे.प्राधिकार का निर्देश है कि निर्वाचन पदाधिकारी के विवेकाधीन मतगणना मतदान के पश्चात उसी दिन अथवा अगले दिन सुबह आठ बजे शुरू करा सकते हैं.चुनाव के लिए अधिकांश मतदान केंद्र पैक्स के गोदाम में ही बनाये गये हैं. पैक्स चुनाव के लिये 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. पैक्स गोदाम नहीं रहने पर नजदीक के सरकारी भवन में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव को देखते हुए कोषांगों का गठन भी कर लिया गया है. जिले के मतदाता पंचायत में संचालित पैक्स के अध्यक्ष के एकल और कार्यकारिणी सदस्य के कुल 11 पदों के लिये होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे. इस चुनाव के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे तथा उनके द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदन से सहायक निर्वाची पदाधिकारी बानाये जाएंगे.जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने का टास्क दिया है. पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा. मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा. मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है