Loading election data...

पैक्स चुनाव के पहले चरण का नामांकन आज से

जिले में पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. चार प्रखंडों में प्रथम चरण का नामांकन सोमवार से होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. नामांकन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी ली गई है. नामांकन को लेकर संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बांस-बल्ले से घेराबंदी की गयी है. नामांकन 11 से 13 नवंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:08 PM

सीवान. जिले में पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. चार प्रखंडों में प्रथम चरण का नामांकन सोमवार से होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. नामांकन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी ली गई है. नामांकन को लेकर संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बांस-बल्ले से घेराबंदी की गयी है. नामांकन 11 से 13 नवंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल हो सकेगा. इसके बाद 14 से 16 नवंबर को संवीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है और 19 नवंबर को नाम वापसी व प्रतीक आवंटन किया जायेगा़ मतदान 26 नवंबर को होगा़ पहले चरण में गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट व नौतन के 44 पैक्स में चुनाव होना है. प्रथम चरण के 44 पैक्स के लिए 157 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 95341 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गोरेयाकोठी में 17 पैक्स के लिए 46 मतदान केंद्रों पर 41171 वोटर मतदान करेंगे. नौतन प्रखंड की आठ पैक्स के लिए 27 मतदान केंद्रों पर 16048 वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे. वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड की 13 पैक्स के लिए 41 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 24765 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही बसंतपुर प्रखंड के चार पैक्स में होने वाले चुनाव के लिये 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 13357 मतदाता वोट करेंगे. पैक्स चुनाव में सदस्य ही कर सकेंगे केवल नामांकन बतातें चले कि चारो प्रखंड मुख्यालयों में नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. यदि नामांकन में भीड़ बढ़ेगी तो काउंटरों की संख्या बढ़ायी जा सकती है.नामांकन के पहले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जो भी त्रुटियां होगी, उसे दूर किया जायेगा. इसके बाद नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भेजा जायेगा. पैक्स चुनाव में सह सदस्य नामांकन नहीं कर सकेंगे़ चुनाव लडने के लिये पैक्स का मतदाता होना जरूरी है और मतदाता सूची में सदस्य के रूप में नाम शामिल होना चाहिए़ सह सदस्य के रूप में मतदाता सूची में शामिल नाम के व्यक्ति केवल मतदान ही कर सकता है़ गोरेयाकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए यहां तीन काउंटर बनाये गये है़ प्रत्याशियों के साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक को नामांकन केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग निर्धारित विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग निर्धारित किया गया है.लाल रंग का मतपत्र अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होगा. आसमानी रंग का मतपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. सफेद रंग का मतपत्र, अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. जबकि हरा रंग का मतपत्र, पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर-2 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. वहीं नारंगी रंग का मतपत्र, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version