पैक्स चुनाव में 4.69 लाख मतदाता करेंगे वोट
जिले में पैक्स चुनाव को लेकर दो चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिये सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव के वोटर लिस्ट पर दावा आपत्ति का निष्पादन करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया है.
सीवान: जिले में पैक्स चुनाव को लेकर दो चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिये सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव के वोटर लिस्ट पर दावा आपत्ति का निष्पादन करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया है. अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के अनुसार 26 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर के बीच 206 पैक्सों में होने वाले चुनाव के दौरान 4 लाख 69 हजार 736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताते चले कि यहां पूरे जिले में पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाना है. सोमवार को दूसरा चरण के चुनाव के लिये महाराजगंज, दरौंदा , लकड़ीनबीगंज व पचरूखी और 26 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव के लिये बसंतपुर ,भगवानपुरहाट , गोरेयाकोठी व नौतन प्रखंड का सूचना प्रकाशन किया गया. इधर चुनाव के लिये पैक्स गोदाम व सरकारी विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें ध्यान यह दिया गया है कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के निवास केंद्र से मतदान केंद्र की दूरी कम से कम 200 मीटर रहें. मतदान केंद्रों का निरीक्षण सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा लगातार किया जा रहा है. चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स चुनाव में कुल 4 लाख 69 हजार 736 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें आंदर में 19 हजार 695, बड़हरिया में 35 हजार 903, बसंतपुर में 13 हजार 357, भगवानपुरहाट में 24 हजार 765, दरौली में 30 हजार 490, दरौंदा में 30 हजार 521, गोरेयाकोठी में 41 हजार 171, गुठनी में 23 हजार 813, हसनपुरा में 14 हजार 669, हुसैनगंज में 13 हजार 426, लकड़ीनबीगंज में 19 हजार 26, महाराजगंज में 21 हजार 179, मैरवा में 17 हजार 900, नौतन में 16 हजार 48,पचरूखी में 28 हजार 291, रघुनाथपुर में 28 हजार 426, सिसवन में 19 हजार 868,सीवान सदर में 43 हजार 563 और जीरादेई में 27 हजार 625 मतदाताओं की संख्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है