पैक्स चुनाव में जिले में 42़ 23 फीसदी मतदान

जिले में प्रथम चरण के पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया़ जिले में 42़ 23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है़ चार प्रखंडों में पैक्स चुनाव में नौतन में सबसे अधिक मतदान 46़ 05 प्रतिशत जबकि बसंतपुर में सबसे कम वोट 32़ 05 प्रतिशत पड़े है़ वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड में 43़ 95 फीसदी और भगवानपुरहाट 43़ 56 प्रतिशत मतदान हुये है़ यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने दी है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:02 PM
an image

सीवान: जिले में प्रथम चरण के पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया़ जिले में 42़ 23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है़ चार प्रखंडों में पैक्स चुनाव में नौतन में सबसे अधिक मतदान 46़ 05 प्रतिशत जबकि बसंतपुर में सबसे कम वोट 32़ 05 प्रतिशत पड़े है़ वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड में 43़ 95 फीसदी और भगवानपुरहाट 43़ 56 प्रतिशत मतदान हुये है़ यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने दी है़ उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा़ उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को वज्रगृह तक पहुंचा दिया गया है़ डीसीओ ने बताया कि गोरेयाकोठी में 9858 , नौतन में 7390, बसंतपुर में 4361 और भगवानपुरहाट में 9317 वोट पड़े है़ गोरेयाकोठी में 43़ 95 फीसदी हुआ मतदान सीवान: जिले के गोरेयाकठी प्रखंड के 11 पैक्स में चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान हुआ़ मतदान के दौरान 43़ 95 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला़ चुनाव को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे़ मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसंतपुर स्थित उच्च विद्यालय में बने व्रजगृह में जमा कराया गया़ चुनाव को देखते हुये महाराजगंज एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर आनंद कुमार, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सहित अन्य ने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया़ साथ ही प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण अधिकारियों की टीम ने की़ बीडीओ ने बताया कि कुल 22430 मतदाताओं में से 9858 मतदाताओं ने वोट किया है़ वोट समाप्त होने के बाद मतपेटिकाओं को व्रजगृह में जमा करा लिया गया़ मतगणना बुधवार की सुबह में शुरू होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version