21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत, स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची गांव

उमाशंकर राम, हसनपुरा : प्रखंड के मंद्रपाली पंचायत के एक गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक को कोरोना संक्रमित पॉजिटिव होने की जैसे ही जिला से सूचना प्राप्त हुई. समूचे हसनपुरा प्रखंड में दहशत का माहौल कायम हो गया. पचरुखी थानाध्यक्ष रीतेश कुमार जिला स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस वाहन रात्रि तकरीबन दो बजे […]

उमाशंकर राम, हसनपुरा : प्रखंड के मंद्रपाली पंचायत के एक गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक को कोरोना संक्रमित पॉजिटिव होने की जैसे ही जिला से सूचना प्राप्त हुई. समूचे हसनपुरा प्रखंड में दहशत का माहौल कायम हो गया. पचरुखी थानाध्यक्ष रीतेश कुमार जिला स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस वाहन रात्रि तकरीबन दो बजे पीड़ित के घर पहुंचे. तत्पश्चात उसे पटना भेज दिया. बुधवार को मंद्रापाली सहित स्थानीय कई पंचायतों की सड़कें वीरान रही. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. हसनपुरा प्रशासन विभिन्न चौक-चौराहों पर मुश्तैद दिखी.

प्रशासन ने लहेजी, पकड़ी, मंद्रापाली, फलपुरा व हड़सर की मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है.गौरतलब हो कि पीड़ित 23 मार्च को बहरीन से दिल्ली आया था. तत्पश्चात पीड़ित दिल्ली से घर आकर कुछेक दिनों से बच्चों में क्रिकेट भी खेला है. वह बगल के अरजल बाजार व पकड़ी बाजार भी जा चुका है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते रविवार को जांच करने के लिए युवक को सीवान भेजा. जहां बीती संध्या पटना से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. जिससे सभी लोग दहशत में है. पीड़ित को दो भाई व चार बहनें हैं. जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है. प्रखंड परिसर व मंद्रापाली में अग्निशमन वाहन से ब्लिचिंग का छिड़काव किया गया. संदर्भ में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी पंचायतों को सील कर लगभग कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसमें 188 धारा अधिनियम के तहत बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया जायेगा. वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष रीतेश कुमार ने बताया है कि उसके अन्य परिजनों को कंधवारा स्थित डीएवी विद्यालय सीवान में जांच करने के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें