सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में 3937 रहे अनुपस्थित
बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम चरण की लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित हुई. परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया था. आवंटित केंद्र में सुबह 9:30 से 11:00 तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षा को लेकर बनाए गए 24 केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. जिसमें उपस्थित 8547 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 3937 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 12484 अभ्यर्थी को शामिल होना था.
सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम चरण की लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित हुई. परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया था. आवंटित केंद्र में सुबह 9:30 से 11:00 तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षा को लेकर बनाए गए 24 केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. जिसमें उपस्थित 8547 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 3937 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 12484 अभ्यर्थी को शामिल होना था. अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर गहन जांच की गई. अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र लेकर ही अंदर जाने दिया गया. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू थी. सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं गश्ती दंडाधिकारी इत्यादि को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों और अन्य पदाधिकारी की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका रही. सिपाही बनने को लेकर परीक्षार्थी दिखे उत्साहित : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. निर्धारित समय से पहले परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे. केंद्र के बाहर लगे सीट प्लान को देखने के लिए भीड़ जुटी रही. निर्धारित समय से परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया. केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जा रही थी. बारी बारी से जांच करते हुए सभी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारी काफी सजग दिखे. वरीय अधिकारी घूम-घूम कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. बाहरी पेन और पेंसिल पर भी रही रोक : अभ्यर्थियों की पहचान के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा निर्गत ई-प्रवेश पत्र एवं उनके पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि के साथ ही प्रवेश की अनुमति थी. परीक्षा कक्ष में उनके दोनों हाथों के अंगूठे का निशान एवं फोटो लिए जा रहे थे जिनका उपयोग उनकी तात्कालिक पहचान तथा चयन के अगले चरणों में पहचान करने के लिए किया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के लेखन सामग्री जैसे कि पेन, पेंसिल आदि तथा कोई अन्य वस्तु नहीं ले जा सकते थे. ओएमआर शीट भरने एवं अन्य लेखन कार्य के लिए उन्हें कलम प्रश्न पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध कराई गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है