11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरइ-3 परीक्षा के पहले दिन 2881 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार से शुरू हुई अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्रपरीक्षा के पहले दिन 2881 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 6695 परीक्षार्थी शामिल हुए.

संवादादता, सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार से शुरू हुई अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्रपरीक्षा के पहले दिन 2881 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 6695 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी. पहले दिन 18 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नियुक्ति पुर्नपरीक्षा में कुल नौ हजार 576 अभ्यर्थी को शामिल होना था. इसमें 6695 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2881 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. निर्धारित समयानुसार दिया गया प्रवेश : परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सुबह 11 बजे तक सभी अभ्यर्थियों की गहतनतापूर्वक जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. अभ्यर्थियों के अभिभावक भी उनके साथ केंद्र तक पहुंचे थे तथा परीक्षा खत्म होने तक इंतजार करते देखे गए. विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारी दिखे चौकस : बीपीएससी के तीसरे चरण शिक्षक नियुक्ति पुर्नपरीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. निर्धारित समय से पहले परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे. केंद्र के बाहर लगे सीट प्लान को देखने के लिए भीड़ जुटी रही. निर्धारित समय से परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जा रही थी. बारी-बारी से जांच करते हुए सभी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारी काफी सजग दिखे. वरीय अधिकारी घूम-घूमकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें