सिपाही भर्ती परीक्षा में 4919 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को चौथे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:10 PM

सीवान. बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को चौथे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 484 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें सात हजार 565 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि चार हजार 919 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. डीइओ ने बताया कि 25 अगस्त को पांचवें चरण तथा 28 अगस्त को छठे व अंतिम चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी. वरीय पदाधिकारी लेते रहे परीक्षा केंद्रों का जायजा डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार के संयुक्त निर्देश पर जिले के वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. साथ ही नकल मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. इसके अलावा सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version