टीआरइ-3 परीक्षा में मुन्नाभाई सहित परीक्षार्थी गिरफ्तार

बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्रपरीक्षा (टीआरइ-3) के दूसरे दिन एक मुन्ना भाई को दूसरे की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुन्ना भाई की निशानदेही पर मुख्य परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मुन्ना भाई की यह गिरफ्तारी परीक्षा केंद्र वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान से की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 9:18 PM

संवाददाता, सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्रपरीक्षा (टीआरइ-3) के दूसरे दिन एक मुन्ना भाई को दूसरे की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुन्ना भाई की निशानदेही पर मुख्य परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मुन्ना भाई की यह गिरफ्तारी परीक्षा केंद्र वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान से की गयी है. पकड़ा गया मुन्ना भाई उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के करछना गांव का पन्नालाल का पुत्र अजय कुमार है. वहीं गिरफ्तार मुख्य परीक्षार्थी गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव निवासी बबन ठाकुर का पुत्र संदीप कुमार है. जानकारी के अनुसार दूसरे दिन मुख्यालय में बने 13 केंद्रों पर टीआरई-3 की परीक्षा निर्धारित समय 12 बजे शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की बायोमीटरीक हाजिरी बनाने का काम शुरू कर दिया गया. वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान के केंद्राधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वीक्षक द्वारा बायोमीटरीक हाजिरी के दौरान अंगुठे का निशान लेने का प्रयास किया गया. परंतु वह मैच नहीं किया. उसके बाद वीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र के माध्यम से फोटो मिलान किया गया. परंतु वह भी सही रूप से नहीं मिल पाया. शक होने पर वीक्षक ने इसकी सूचना केंद्राधीक्षक को दी गयी. जिसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना महादेवा थाना को दिया गया. पुलिस ने पहले परीक्षा में बैठे अजय कुमार को पकड़ लिया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर बाहर बैठक मुख्य परीक्षार्थी संदीप कुमार को पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अजय के पास से संदीप का फर्जी आधार कार्ड भी मिला है. केंद्राधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी के लिये महादेवा थाना में आवेदन दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए बिहार लोक सेवा आयोग काे भी दे दी गयी है. वहीं महादेवा थाना प्रभारी कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन के आधार पर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ की ज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version