पशु तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा 40 पशु बरामद
शुक्रवार की तड़के थाना क्षेत्र के कोल्हुवा दरगाह के समीप से पुलिस ने तीन पिकअप में लदे तकरीबन 40 पशुओं को बरामद किया .जिसमें से दर्जनभर पशुओं के मौत की बात सामने आयी है.इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो सीवान व यूपी के आजमगढ़ व आंबेडकरनगर जिले के रहनेवाले हैं. प्रथम दृष्टया पूछताछ में वध के लिये पशुओं को ले जाने की बात सामने आ रही है.
मैरवा:शुक्रवार की तड़के थाना क्षेत्र के कोल्हुवा दरगाह के समीप से पुलिस ने तीन पिकअप में लदे तकरीबन 40 पशुओं को बरामद किया .जिसमें से दर्जनभर पशुओं के मौत की बात सामने आयी है.इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो सीवान व यूपी के आजमगढ़ व आंबेडकरनगर जिले के रहनेवाले हैं. प्रथम दृष्टया पूछताछ में वध के लिये पशुओं को ले जाने की बात सामने आ रही है. थाना क्षेत्र के यूपी के सीमा से सटे धरनी छापर गांव के रास्ते तीन पिकअप पर लादकर पशुओं को ले जाने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम के साथ एसडीपीओ मैरवा अजीत प्रताप सिंह ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर कोल्हुवा दरगाह के समीप तीनों वाहनों को रोका.पुलिस को देख तस्कर भागने लगे.जिसमें से चार को पुलिस ने दबोच लिया. यहां से पुलिस कस्टडी में सभी पशुओं को जिला मुख्यालय स्थित गौशाला में लाया गया.जहां गौशाला के प्रबंधक कमलेश सिंह के देखरेख में पशुओं को उतारा गया.इस दौरान तकरीबन 40 पशुओं में से 24 पशु ही जिंदा मिले.जिनमें से 14 बीमार पशुओं का जिला पशु पालन पदाधिकारी अहसन होदा के देखेरख में इलाज कराया गया. अभी भी तीन पशुओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है.जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि मृत पशुओं का सदर एसडीओ सुनील कुमार के निर्देशन में पोस्टमार्टम कराया जायेगा. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्करों में मैरवा थाना क्षेत्र सेमरा निवासी जमालुद्दीन मिया, यूपी के आजमगढ़ जिले के अखला थाना क्षेत्र के सैफीगढ़ निवासी परवेज व पवही थाना के मिल्कीपुर निवासी संजय यादव तथा आंबेडकर नगर जिले के जैदपुर थाना सेहरी निवासी धर्मेंद्र यादव शामिल है. इस संबंध में एसडीपीओ मैरवा अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने पशुओं के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी गणना की जा रही है.एसडीपीओ ने कहा कि अभी पूछताछ के बाद ही पूरी बात साफ हो पायेगी.हालांकि पशुओं को वध के लिये ले जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है