पटेढ़ा चंवर मे मिले युवक के शव की हुई पहचान
महाराजगंज के पटेढ़ा चंवर में हत्या कर फेंके गये युवक के शव की बरामदगी के बाद शव की पहचान देर रात कर ली गई है. पटेढ़ा चंवर के पास शव मिलने की सुचना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सोशल साइट्स पर भेजे गए वीडियो व फोटो के आधार पर मृतक की पहचान उसके परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर की. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के मुड़ा निवाड़ी भुनेश्वर महतो का बेटा रंजन कुमार (24) बताया जाता है
संवाददाता, बसंतपुर. महाराजगंज के पटेढ़ा चंवर में हत्या कर फेंके गये युवक के शव की बरामदगी के बाद शव की पहचान देर रात कर ली गई है. पटेढ़ा चंवर के पास शव मिलने की सुचना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सोशल साइट्स पर भेजे गए वीडियो व फोटो के आधार पर मृतक की पहचान उसके परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर की. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के मुड़ा निवाड़ी भुनेश्वर महतो का बेटा रंजन कुमार (24) बताया जाता है. शव की पहचान होने के बाद मंगलवार की सुबह परिजन शव ले कर मुड़ा पहुंचे. परिजन शव को मुड़ा गांव मे ही एन एच 227 ए पर रख सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशितो का कहना था की जैसे मेरे बेटे की निर्मम हत्या आरोपितों ने की है, वैसे ही उन्हें भी मौत की सजा मिले. बसंतपुर थाना के एसआई प्रमोद तिवारी, पीएसआई बिट्ठल कुमारी, एएसआइ योगेंद्र पासवान दलबल के साथ मुड़ा पहुंचे व आक्रोशितो को समझाने का प्रयास किया. बावजूद कोई कुछ भी सुनने को तैयार नही था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सड़क से जाम हटवाने के लिए घटना से आक्रोशित लोगों को पुलिस टीम के सहयोग से समझा-बुझा कर शांत कराया. तब परिजन शव को सड़क से हटा कर घर ले गए दो दिन पहले घर से बुला कर युवक को ले गए थे दो लोग रविवार की रात लगभग आठ बजे बगल गांव कोड़र कोइरी टोला के चंदन प्रसाद व सुनील सिंह ने फोन कर रंजन को बुलाया. थोड़ी देर बाद रंजन के घर चंदन प्रसाद पहुंच कर उसे साथ ले गया व परिजनों से कहा की थोड़ी देर मे आ जायेंगे. देर रात तक रंजन के नही लौटने पर परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताया. तब सोमवार की सुबह 5 बजे परिजन चंदन प्रसाद व सुनील सिंह के घर गए व दोनों से रंजन के बारे मे पूछा तो दोनों ने कहा की हम कुछ नही जानने की बात कहते हुए गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए. उसके बाद रंजन की मां मालती देवी सोमवार की शाम बसंतपुर थाना पहुंच आपबीती सुनते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की युवक के हत्या मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है