पत्नी एवं साली ने कर दी युवक की हत्या

धनौती थाने के अघैला गांव में पत्नी एवं साली ने मिलकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी.घटना के बाद पत्नी एवं साली दोनों घर छोड़ कर फरार हो गई.मृतक की पहचान परशुराम भगत के रूप में हुई है जो धनौती थाने के अघैला निवासी उमाशंकर भगत का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:38 PM
an image

सीवान.धनौती थाने के अघैला गांव में पत्नी एवं साली ने मिलकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी.घटना के बाद पत्नी एवं साली दोनों घर छोड़ कर फरार हो गई.मृतक की पहचान परशुराम भगत के रूप में हुई है जो धनौती थाने के अघैला निवासी उमाशंकर भगत का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परशुराम भगत के भाई की बरात गुरुवार को बड़हरिया थाने के हॉलींटोका गांव में गई थी. परशुराम भगत बरात नहीं गया था. गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में शराब के नशे में परशुराम भगत का किसी बात पर पत्नी व साली के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई की पत्नी एवं साली ने परशुराम भगत को बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों ने गांव में ही किसी ग्रामीण डॉक्टर से परशुराम भगत की मरहम पट्टी करायी. पत्नी एवं साली के फरार होने के बाद परशुराम भगत बेहोशी की हालत में गांव के तालाब के समीप पड़ा रहा. दिन में बरात जब वापस आई तब गांव के लोगों ने बताया कि परशुराम तालाब के पास बेहोश पड़ा है. परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तब देखा कि परशुराम मृत पड़ा हुआ है. परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी धनौती थाने को दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पिता उमाशंकर भगत के बयान पर पत्नी गीता देवी एवं साली सरिता को आरोपी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version