पेड़ पर चढ़े युवक की गिरने से मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा में पेड़ से गिर कर 36 वर्षीय राजु प्रसाद खरवार की मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू खाना बनाने को लेकर जलावन के लिए पेड़ की डाली काट रहा था. तभी अचानक पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा में पेड़ से गिर कर 36 वर्षीय राजु प्रसाद खरवार की मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू खाना बनाने को लेकर जलावन के लिए पेड़ की डाली काट रहा था. तभी अचानक पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना जैसे ही लोगों को लगी, लोग सदर अस्पताल में उमड़ पड़े. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. शनिवार की दोपहर जैसे ही शव दरवाजे पर पहुंचा, चीत्कार मच गया.अपने पति की याद में उसकी पत्नी सरिता देवी रोते रोते अचेत हो जा रही थी. दो भाईयों में बड़ा था मृतक मृतक राजु दो भाईयों में बड़ा था. अभी हाथ से बहन द्वारा बांधी गई रक्षा सूत्र भी नहीं खुला था. तब तक वह काल के गाल में समा गया. राजू के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जो अपने पिता के शव से लिपट कर रो रहे थे. वह बार बार यह कह रहे थे कि आज किसकी नजर लगी कि पापा हमलोगों को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है