पेड़ से लटका मिला 75 वर्षीय पुजारी का शव

दरौली. थाना क्षेत्र के सोनबरसा के देवल माई के मठिया परिसर में नीम के पेड़ से एक शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. मृतक की पहचान सोनबरसा के ही 75 वर्षीय शिवजन्म भगत के रूप में की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:05 PM

दरौली. थाना क्षेत्र के सोनबरसा के देवल माई के मठिया परिसर में नीम के पेड़ से एक शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. मृतक की पहचान सोनबरसा के ही 75 वर्षीय शिवजन्म भगत के रूप में की गई. ग्रामीणों न बताया कि शिवजन्म भगत मंदिर में ही रहते थे और पूजा पाठ करते थे. इधर मठिया परिसर में शव लटकाने की सूचना देखते ही देखते आसपास में फैल गयी. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जट गयी. ग्रामीणों से मिली की जानकारी के अनुसार शिवजन्म भगत अविवाहित थे. काफी देर तक पुलिस इंतजार करती रही कि मृतक के पट्टीदार शव ले जायें. परंतु वे नहीं ले गये. थानाध्यक्ष रौशन कुमार अपनी देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि शिव जन्म भगत अविवाहित तो थे ही, अपनी संपत्ति भी बेंच दिए थे. शायद इसी वजह से उनके पट्टीदार शव लेने के लिए आगे नहीं आए. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version