पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की गयी जान
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के बंगरा में मंगलवार को सड़क हादसे में इंटर के एक छात्र की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र दरौंदा थाने के रामचंद्रापुर गांव के मुश्ताक अंसारी का इकलौता पुत्र शाहिदअंसारी था. जबकि घायल युवक उसी गांव के मेराज आलम का पुत्र नवाज अंसारी बताया गया है. दोनों युवक एक ही बाइक से रमचंद्रापुर से हरकेशपुर किसी संबंधी के यहां जा रहे थे.
संवाददाता ,महाराजगंज. थाना क्षेत्र के बंगरा में मंगलवार को सड़क हादसे में इंटर के एक छात्र की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र दरौंदा थाने के रामचंद्रापुर गांव के मुश्ताक अंसारी का इकलौता पुत्र शाहिदअंसारी था. जबकि घायल युवक उसी गांव के मेराज आलम का पुत्र नवाज अंसारी बताया गया है. दोनों युवक एक ही बाइक से रमचंद्रापुर से हरकेशपुर किसी संबंधी के यहां जा रहे थे. इसी क्रम में बंगरा गांव के बाबा मोर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक के पेड़ से टकराने के बाद बाइक चला रहे शाहिद का सर पेड़ के टकरा गया. जिससे शाहिद को गंभीर रूप से चोट लगी. अहले सुबह हुए सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शाहिद को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे में घायल युवक का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इकलौते पुत्र के खोने से परिजन बेसुध सड़क हादसे में इकलौते पुत्र शाहिद को खोने से परिजन बेसुध पड़े थे. मृतक की मां सबेया खातून पुत्र को खोने के गम में उसे यादकर बेहोश हो जा रही थी. शाहिद इंटर का छात्र था. वह पढ़ने में बहुत ही मेधावी था. उसके मिलनसार प्रवृति व व्यवहार कुशलता की चर्चा पूरे गांव में हो रही थी. घटनास्थल पर देर पहुंची पुलिस सड़क हादसे के बाद पुलिस के देर से पहुंचने की शिकायत सुनने को मिली. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद लगातार पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया गया. लेकिन पुलिस टीम या एंबुलेंस की सहायता नहीं मिल सकी. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की सूचना पर छह किलोमीटर से परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. लेकिन डेढ़ किलोमीटर से पुलिस या एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है