पेड़ से टकरायी कार,छह लोग घायल
मैरवा थाना क्षेत्र के विजईपुर मोड के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के विजईपुर मोड के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अभिनव कुमार, सोनी देवी, रश्मि कुमारी, अभियान कुमार, आकाश कुमार और निप्पू देवी शामिल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दरौली थाना क्षेत्र के बेलांव गांव में सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग एक कार में सवार होकर पटना जा रहे थे. मैरवा थाना क्षेत्र के विजईपुर मोड़ के समीप ही पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है