16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की आज्ञा में जनसभा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरेयाकोठी के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.यहां से प्रधानमंत्री एनडीए के तीन लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगेंगे.

सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरेयाकोठी के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.यहां से प्रधानमंत्री एनडीए के तीन लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगेंगे.सभा में बड़ी संख्या में सीवान, महाराजगंज और गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के लोग पहुंचेंगे.पीएम मोदी इस जनसभा में महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान सीट से जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी व गोपालगंज सीट से जदयू के उम्मीदवार आलोक सुमन उपस्थित रहेंगे.सभा मे प्रदेश स्तर के नेता,केंद्रीय मंत्री, सांसद भी मौजूद रहेंगे. . भाजपा ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिये पूरी ताकत झोंक दी है. 40 मिनट तक रहेंगे पीएम : पीएम नरेंद्र मोदी 40 मिनट तक महाराजगंज अनुमंडल के गोरियाकोठी प्रखंड के आज्ञा गांव में रहेंगे.इसको लेकर जनसभा स्थल को एनडीए के घटक दल के झंडे से सजाया गया है. डीएम एसपी रख रहे नजर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा है.डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार लगातार मोनेटरिंग कर रहे है.सुरक्षा तैयारी का जायजा लेने सोमवार को सारण के आयुक्त सर्वानंद एम. व डीआइजी विकास वर्मन भी पहुंचे.इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एसपीजी के अधिकारियों के साथ भी बैठक की.मुख्य मंच के पास ही पीएमओ ओर ग्रीन रूम भी तैयार है. पीएमओ में सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गई है. दो हॉटलाइन की भी व्यवस्था की गई है. ग्रीन रूम को भी अत्याधुनिक बनाया गया है. परिंदा भी नही मार सकेगा पंर,चार लेयर होगी सुरक्षा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी, व्यवस्था ऐसा होगा कि परिंदा भी पर नही मार सकेगा. सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुगम बनायें रखने के लिए 150 मजिस्ट्रेट,पुलिस अफसरों व पुलिस के 500 जवान तैनात किये गये है. मुख्य मंच व प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के जिम्मे होगी. इसके बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल ,राज्य पारा मिलेट्री, जिला पुलिस बल आदि रहेंगे.ड्रोन से भी निगरानी होगी. सेना के हाइ टेक्नोलॉजी वाले एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से पीएम मैदान स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें