पीएम श्री योजना में प्रखंड के छह स्कूल चयनित

केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत प्रखंड के छह विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित छह और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित 10 बिंदुओं पर चयनित विद्यालयों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:52 PM
an image

गुठनी. केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत प्रखंड के छह विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित छह और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित 10 बिंदुओं पर चयनित विद्यालयों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा. योजना के तहत प्रखंड के छह स्कूलों को संवारा जाएगा. ये विद्यालय हाईटेक किए जाएंगे. आवेदन में स्कूलों का नाम आने के बाद छह बिंदुओं पर शिक्षा मंत्रालय और 10 बिंदुओं पर राज्य सरकार द्वारा आकलन कर विद्यालयों का चयनित किया गया. जिनमें चयनित विद्यालयों के पास पक्का भवन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, शिक्षकों की ट्रेनिंग, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए रैंप, साफ और शुद्ध पेयजल आदि सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय इन विद्यालयों का छह और मापदंडों पर आकलन करेगा. इसमें पाठ्यक्रम को पढ़ाने का तरीका, टीचर ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं की संख्या, छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने पर महत्वपूर्ण काम, छात्रों व अभिभावकों की संतुष्टि व मिड-डे-मील आदि शामिल होंगे. प्रखंड के छह चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा डाटा अंतिम तिथि 7 मई तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया था. विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी. इन स्कूलों में बच्चे माह के 10 दिन बिना बैग के विद्यालय आएंगे. सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय आदर्श बनेंगे विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय आदर्श विद्यालय बनेंगे. आदर्श विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाले संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने व बुनियादी साक्षरता ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा. इस व्यवस्था से विद्यालयों में ड्राप आउट को भी कम करने में मदद मिलेगी. पीएम श्री योजना के तहत प्रखंड के छह विद्यालय हुआ है चयनित पीएम श्री स्कूल योजना के तहत प्रखंड के छह विद्यालयों का चयन किया गया है. जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर, प्राथमिक विद्यालय गुठनी हिंदी, प्राथमिक विद्यालय गुठनी उर्दू ,आदर्श विद्यालय गुठनी, बाबा बाल नाथ मध्य विद्यालय चिताखाल और प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा को चयनित किया गया है. योजना के तहत इन स्कूलों को नई शिक्षा नीति के तहत संचालित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version