पीएम सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में रहते हैं: तेजस्वी
हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मैरवा के मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी मुद्दा पर बात नहीं करते हैं. केवल हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर व मस्जिद की बात करते हैं
मैरवा. हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मैरवा के मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी मुद्दा पर बात नहीं करते हैं. केवल हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर व मस्जिद की बात करते हैं. 10 सालों में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. तेजस्वी इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तो 17 माह में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया. नौकरी के बदौलत ही हमने प्रधानमंत्री जी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो गरीब महिलाओं के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रुपये देने का काम करेंगे. एक बहन को प्रत्येक माह आठ हजार तीन सौ तैंतीस रुपये दिया जायेगा. साथ ही गैस की कीमत पांच सौ रुपये प्रति सिलिंडर के साथ सभी को दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. तेजस्वी ने कहा कि देश का असली मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है. वीआइपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जनता को मालिक बनाया है. नेता को इसलिए मालिक नहीं बनाया है कि अगर नेता झूठ बोले तो पांच साल में बदलने का ताकत जनता में होगा. एनडीए गठबंधन ने सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट करने में लगी है. आरक्षण के बदौलत आज पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी- एसटी सर उठा कर जी रहे हैं. इस संविधान विरोधी सरकार को सत्ता में नही आने देना है. इस दौरान नेता द्वय ने प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को विजयी माला पहनाया. चुनावी जनसभा को विधायक अमरजीत कुशवाहा, विधायक सत्यदेव राम, विधायक बच्चा पांडेय, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, एमएलसी विनोद जायसवाल, लोहार कल्याण के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मो. कैफ ऊर्फ बंटी, साइना नाज आदि लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष इ विपिन कुशवाहा ने की. मौके पर श्रीकांत यादव, मो हसन अंसारी, जय प्रकाश यादव, पारसनाथ राम, डॉ सुनीता यादव, हंसनाथ राम, इसहाक अंसारी, जिशु अंसारी, सीमा चौधरी, उपेंद्र साह, शंकर कुशवाहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है