Loading election data...

पीठीसीन पदाधिकारी मतदान केंद्र के लिए रवाना

शनिवार को सीवान लोकसभा चुनाव के लिए होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच सेंटर से इवीएम का दिया गया. सभी पीठासीन पदाधिकारी वीएम उच्च विद्यालय, डीएवी कॉलेज व दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज स्थित अपने निर्धारित डिस्पैच सेंटर पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:49 PM

सीवान. शनिवार को सीवान लोकसभा चुनाव के लिए होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच सेंटर से इवीएम का दिया गया. सभी पीठासीन पदाधिकारी वीएम उच्च विद्यालय, डीएवी कॉलेज व दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज स्थित अपने निर्धारित डिस्पैच सेंटर पहुंचे. पीठासीन पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पोलिंग पार्टी निर्धारित डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर अपने पोलिंग पार्टी व सीपीएमएफ के साथ पोलिंग बूथ पर रवाना हुए. पहली बार पीठासीन पदाधिकारी इवीएम लेकर पोलिंग बूथ पर रवाना हुए. पिछले चुनाव तक चुनाव सामग्री के साथ ही पोलिंग पार्टी रवाना होती थी और गश्ती दल द्वारा उनको बूथ पर इवीएम प्राप्त कराया जाता था. इधर महाराजगंज के भी स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय डिस्पैच सेंटर पर चुनाव सामग्री पोलिंग पार्टी को उपलब्ध करायी गयी. शुक्रवार को शहर के महादेवा रोड़ में रही नो एंट्री महादेवा के वीएम उच्च विद्यालय में इवीएम के वितरण के कारण शहर के कचहरी रोड में सरकारी वाहनों और चुनाव कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा. वहीं डीएवी कॉलेज रोड़ में भी नो एंट्री लगा रहा. सभी वाहनों व पोलिंग पार्टी के लिये रूट निर्धारित किया गया था. गोपालगंज मोड़ से होकर शहर में प्रवेश वर्जित था. रूट चार्ट तय शहर के तीनों डिस्पैच सेंटर पर इवीएम का वितरण हुआ. जहां से पोलिंग पार्टी निर्धारित सुरक्षा बल के साथ अपने बूथ तक रवाना हुई.. ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभय नंदन कुमार ने बताया कि वीएम उच्च विद्यालय से बड़हरिया व सदर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी इवीएम लेकर बाईपास के रास्ते रवाना हुई. वहीं सदर व शहरी क्षेत्र के बूथों पर तैनात पोलिंग पार्टी निर्धारित रूट के अनुसार अपने बूथ पर रवाना हुई.. उन्होंने बताया कि दरौंदा व रघुनाथपुर विधानसभा के लिये डीएवी कॉलेज डिस्पैच सेंटर से अपनी निर्धारित रूट आंदर व सिसवन ढाला के रास्ते अपने बूथ पर पहुंचेगी. वहीं जीरादेई और दरौली विधानसभा क्षेत्र को जाने वाली पोलिंग टीम दारोगा राय कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से इवीएम प्राप्त कर निर्धारित रूट से रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version