संवाददाता,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में पेंट कर रहे जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी 37 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की सोमवार की संध्या करेंट लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक लैब में रंगाई का काम चल रहा था. तभी अचानक करेंट की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया .इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. इधर मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इधर सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक के हैं चार पुत्रियां परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव यादव ही घर का एक कमाऊ सदस्य थे .इनके बड़े भाई की भी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. इसके बाद अपने और भाई के परिवार का पालन पोषण मजदूरी कर यही करते थे. ब्रह्मदेव यादव की चार पुत्रियां हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है